Abhi Bharat

कुशीनगर : मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 23 पेटी देसी शराब सहित 165 लीटर स्प्रीट के साथ दो गिरफ्तार

सुरेंद्र नाथ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय द्वारा अवैध शराब की बिक्री औऱ परिगमन के विरुद्ध चलाये गये अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक हरिगोबिन्द के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के कुशल दिशा निर्देशन में सोमवार को एक बार फिर तरयासुजान पुलिस को कामयाबी हाथ आ गयी

बता दें कि बीती रात मे तरयासुजान थाना क्षेत्र के ग्राम मठियाश्रीराम मे देर शाम मे फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस गांव मे रुकी थी. इसी दौरान मुखबीर के सूचना पर एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी कर 23 पेटी देसी शराब व 165 लीटर स्प्रीट सहित भारी मात्रा मे रैपर, ढक्कन, होलोग्राम स्टीकर व मापक यंत्र आदि बरामद किया गया. वहीं दो व्यक्ति भी गिरफ्तार किए गए जबकि एक फरार हो गया. मुकामी पुलिस मुकदमा दर्ज कर पकड़े गये दोनो लोगो को जेल भेज दिया वहीं तीसरे की तालाश सरगर्मी से की जा रही है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि शराब तस्करो के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है. शराब माफियाओं के विरुद्ध गंभीर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. शराब तस्करी किसी कीमत पर नही होने दी जाएगी. छापेमारी में प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान विनय कुमार पाठक, एसआई भिख्खू राय, पुरुषोत्तम राय, हेड कांस्टेबल श्रीकृष्ण सिंह, कांस्टेबल रामप्रवेश, दीनानाथ, दिनेश यादव शामिल रहेें.

You might also like

Comments are closed.