चाईबासा : विद्युत पोल पर जंफर बांधने के लिए चढ़े ठेका बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत
संतोष वर्मा
चाईबासा में सोमवार को चाईबासा-बड़बिल मुख्य मार्ग स्थित डीबीसी कार्यालय के समक्ष बिजली के खंभे पर जंफर बांधने के क्रम में करेंट के चपेट में आ जाने से ठेका बिजली मिस्त्री गरसुण्डी की मौत हो गई. जिसके बाद लोगों नें सड़क जाम कर दिया. वहीीं जाम के कारण उक्त मार्ग से आवागमन प्रभावित हो गई.
ज्ञात हो की मृतक बिजली मिस्त्री झीकपानी थाना क्षेत्र के राजाबासा का निवासी है और वह बिजली संवेदक उपेंद्र सिंह के अंडर में प्राईवेट के तौर पर कार्य करता था. बताया जा रहा है कि जिस पोल पर मृतक जंफर बांध रहें थे उस पोल का बिजली काट दी गई थी, लेकिन कैसे उक्त बिजली के खंबें में विद्युत आई यह आश्चर्यजनक बात है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, अब बिजली विभाग या संवेदक की लापरवाही है कि कार्य के दौरान सुरक्षा से सबंधित किसी प्रकार का उपकरण कर्मचारियों को नहीं दिया जाता है. लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर जमकर हंगामा कर रहे हैं. घटना के दो घण्टे बीत जाने के बाद भी जहां संवेदक अथवा बिजली विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है वहीं मृत्त बिजली मिस्त्री का शव अभी भी विद्युत खंभे पर लटका हुआ है.
Comments are closed.