चाईबासा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने छात्राओं को दी कानुनी सलाह
संतोष वर्मा
चाईबासा में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वाधान में स्थानीय मांगीलाल रुंगटा उच्च विद्यालय, स्काउट बालिका विद्यालय एवं कस्तूरबा आवासीय विद्यालय चाईबासा में विद्यार्थियों के बीच विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्राधिकार के सचिव कृष्ण कांत मिश्रा ने बच्चों को विधिक जानकारियां प्रदान की. उन्होंने बच्चों को हमारे संविधान की मुख्य बातों से अवगत कराया और मूल अधिकार और कर्तव्य की जानकारी प्रदान की. उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए इसका समुचित लाभ उठाने की अपील भी की. सामान्य कानूनी जानकारी हासिल कर जीवन के क्षेत्र में अपने कर्तव्यों का पालन बेहतर तरीके से किया जा सकता है. साथ ही आस पड़ोस के लोगों को सहायता करने की गुण को विकसित कर सफल नागरिक बन राष्ट्र के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं. उन्होंने आगे बताया कि
भारत में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (National Legal Services Authority (NALSA)) का गठन विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के तहत किया गया है. इसका काम कानूनी सहयता कार्यक्रम लागू करना और उसका मूल्यांकन एवं निगरानी करना है. साथ ही, इस अधिनियम के अंतर्गत कानूनी सेवाएं उपलब्ध कराना भी इसका काम है. प्रत्येक राज्य में एक राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा प्रत्येक उच्च न्यायालय में एक उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति गठित की गई है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और तालुका कानूनी सेवा समितियां जिला और तालुका स्तर पर बनाई गई हैं.
इनका काम नालसा की नीतियों और निर्देशों को कार्य रूप देना और लोगों को निशुल्क कानूनी सेवा प्रदान करना और लोक अदालतें चलाना है. राज्य कानूनी सहायता प्राधिकरणों की अध्यक्षता संबंधित जिले के प्रधान न्यायाधीश और तालुका कानूनी सेवा समितियों की अध्यक्षता तालुका स्तर के न्यायिक अधिकारी करते हैं. वरिष्ठ पैनल अधिवक्ता एन एन पांडेय ने बच्चों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम की जानकारी विस्तृत रूप से प्रदान करते हुए सरकार द्वारा प्रदत निशुल्क शिक्षा की जानकारी दी तथा बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करते हुए शिक्षा का महत्व बताया.
इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता बालाजी बारिक, पारा लीगल वालंटियर सनातन तिरीया इत्यादि भी उपस्थित हुए. इससे पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कृष्ण कांत मिश्रा के द्वारा मांगीलाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय एवं स्काउट बालिका विद्यालय में स्थित लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण भी किया गया तथा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई.
Comments are closed.