जमशेदपुर : माइकल जॉन सभागार में 260 लाभुकों के बीच एलपीजी कनेक्शन का वितरण
अभिजीत अधर्जी
झारखंड में चल रहे उज्ज्वला दिवस के अवसर पर बिष्टुपुर माइकल जॉन सभागार में शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर 260 लाभुकों के बीच एलपीजी कनेक्शन का वितरण किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से सुबह के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय उपस्थित रहे.
बता दें कि पूरे जिले में 3 लाख 64 हजार एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य है उसमें अब तक एक लाख 14 हजार के आसपास केवाईसी हो चुका है और इन सभी को चिन्हित कर कनेक्शन देने की प्रक्रिया जारी है. अब तक 92 हजार लोगों को कनेक्शन दिया जा चुका है.
इस मौके पर मौजूद मंत्री सरयू राय ने बताया कि कई लोगों की जाति प्रमाण पत्र बनने में दिक्कतें हो रही है. ऐसे में ऑफलाइन प्रमाण पत्र बन सके और उन्हें उज्ज्वला योजना का लाभ मिल सके, इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. वहीं गैस कनेक्शन मिलने पर महिलाओं के चेहरे पर काफी उत्साह देखा गया और वे काफी खुश दिखाई दी.
Comments are closed.