गोपालगंज : 60 वर्षीय किसान की गोली मारकर हत्या
सुशील श्रीवास्तव
गोपालगंज में गुरुवार की रात एक रिटायर्ड सुपरवाइजर व किसान की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वहीं हत्या के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुच पायी. घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के बसवनापुर गाँव की है.
60 वर्षीय मृतक का नाम आजाद भगत है. वह गोपालपुर के बसवनापुर गाँव का रिटायर्ड सुपरवाइजर था. जो रिटायरमेंट के बाद गाँव में ही खेती करता था. मृतक के छोटे भाई मनोहर भगत ने बताया कि उसके बड़े भाई घर में खाना खाकर जैसे ही दरवाजा के पास पहुचे. तभी गाँव के ही अवैध शराब कारोबारी पवन राय ने उनके सीने में दो गोली मार दी. मारने के बाद आरोपी अपने साथियो के साथ फरार हो गया. घटना के दौरान आरोपी के साथ दो तीन लोग और थे. मृतक के भतीजे विशाल भगत ने बताया कि आरोपी पवन राय बिहार में शराबबंदी के बाद भी यूपी से शराब लाकर यहाँ बेचता था. उसके धंधे का कभी विरोध नहीं किया गया. बावजूद इसके किसान और रिटायर्ड कर्मी को गोली से मारकर हत्या कर दी गई. मृतक कोलकाता में निजी कम्पनी में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी करते थे. वे हाल में ही रिटायर्ड होकर गाँव में रहकर खेती करते थे. लेकिन दबंगो ने उनकी हत्या कर दी.
वहीं गोली लगने से घायल आजाद भगत को गंभीर हालत में स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाद में पीएचसी से मृतक के शव को गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया गया. उधर, हत्या की सुचना के बाद भी गोपालपुर पुलिस मौके पर नहीं पहुची. जिसको लेकर परिजनों में प्रशासन के प्रति खासा आक्रोश है. बहरहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है.
Comments are closed.