चाईबासा : साड़ी व नाइटी पहन कर मवेशी चुराने वाले गिरोह का सदस्य धराया, ग्रामीणों ने पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले
संतोष वर्मा
चाईबासा के टुंगरी मोहल्ले में लोगों ने सोमवार की रात गाय चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़कर पहले तो जमकर उसकी पिटाई की उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
मोहल्ले वालों ने बताया कि यह व्यक्ति पहले व्यापारी बन कर आता है और फिर उसके बाद लोगों के गाय को चुरा कर ले जाता है. चाईबासा में कई दिनों से गाय चोरी की घटनाएं चल रही है, जिसके कारण गाय, मवेशी व जानवर रखने वाले लोग परेशान थे. वहीं पिछले छह माह से लोग अपने जिनवरों की सुरक्षा के लिए जाग कर रात बितातें थे.इस मामले को लेकर पुलिस भी चोरों की खोजबीन में लगी हुई थी, मगर आज तक पुलिस को गाय चोर को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल पाई थी. कई दिनों से चाईबासा शहर और आसपास के इलाकों से गाय चोरी हो रही है. इधर हो रही गाय चोरी का मामला को लेकर स्थानिय थाना में कई शिकायते दर्ज कराई गई है.
ज्ञात हो की गिरफ्तार व्यक्ति जानवरों का खरिद बिक्री करने का कारोबारी अपने को बता कर क्षेत्र में घुमता था. सोमवार की रात भी वह पूर्व की तरह आया और गाय लेने की बात कही. बाद में वह साड़ी पहन कर टुंगरी मुहले में घुमता पाया गया तो लोगों को शक हुआ. जिसके बाद वह एक घर में छिप गया.
इधर मुहलेवासी द्वारा काफी खोबजबीन करने के बाद घर के अंदर से निकाला. तब तक उसने साड़ी खोल कर नाईटी पहन लिया था और भागने का प्रयास किया. लेकिन, ग्रामीणों नें उस धर दबोचा. जिसे बाद में उसे मुहल्ले वालों ने जमकर पिटाई की और दोनो हाथ को पेड़ में बांध दिया. पिटाई करने के बाद स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी गई. सूचना पाकर घटना स्थल पहुंची पुलिस बल को मुहल्लेवासियो ने गाय चोर को पुलिस के हवाले कर दिया.
Comments are closed.