ज़फर हुसैन की हत्या के विरोध में भाकपा माले ने मनाया राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद दिवस, शहर में प्रतिवाद मार्च निकाल किया प्रदर्शन
अमीत गुप्ता
राजस्थान में भाकपा माले और निर्माण मजदूरों के राष्ट्रीय नेता जफर हुसैन की हत्या के विरोध में मगलवार को भाकपा माले, ऐपवा और ऐक्टू ने सयुंक्त रूप से राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद दिवस मनाया. इसको लेकर माले कार्यकर्त्ताओं ने पुरे शहर में प्रतिवाद मार्च किया और बाद में जेपी चौक पर सभा की.
सभा में माले नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकारके खिलाफ जमकर बयानबाजी की. माले नेताओं ने कहा कि शाईनिंग इंडिया के बाद न्यू इंडिया का नारा देने वाले प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के गलत कारनामो का विरोध करने वालो की हत्या कर दी जा रही है. इसके पहले भी हेमंत करकरे, गोविन्द पंसरे, प्रो कुलकर्णी जैसे लोगों की हत्या हो चुकी है. दुनिया के मानचित्र पर नम्बर वन देश बनने की बात करने वाले नरेंद्र मोदी शौच कर रही महिलाओं की नंगी तस्वीरें खिचवा रहे हैं और उसे स्वच्छ भारत अभियान नाम दिया जा रहा है. हर भाजपा विरोधी को देशद्रोही बताया जा रहा है. जबकि हकीकत में देश प्रेम की बात कर भाजपा देश के लोकतंत्र और साम्प्रदायिक सद्भाव को खत्म कर तानाशाही कर रही है. एक मामूली विरोध करने पर आरएसएस वालो ने जहर हुसैन की हत्या कर यह साबित कर दिया कि देश आज संविधान से नहीं आरएसएस से चल रहा है. बेरोजगारी, गरीबी और भुखमरी जैसे बड़े मुद्दों पर भाजपा और मोदी चुप्पी साधे हैं.
प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व जिला सचिव नईमुद्दीन अंसारी और पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने किया. वहीं जयनाथ यादव, जयचंद शर्मा, गौतम पाण्डेय, रमेश प्रसाद, जयकरण महत्तो, जिला पार्षद मनन प्रसाद, पिंटू कुमार व महिला नेत्री सोहिला गुप्ता ने सभा को संबोधित किया.
Comments are closed.