बेगूसराय : लेडीज सुपरवाइजरों को चलानी होगी स्कूटी नहीं तो जाएगी नौकरी
पिंकल कुमार
बेगूसराय में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बेगूसराय जिले की सभी प्रखंड के सीडीपीओ एवं लेडीज सुपरवाइजर के साथ बैठक हुई.
बैठक में जिलाधिकारी राहुल कुमार के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि मासिक प्रोग्रेस रिपोर्ट समय पर अपलोड किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने बलिया प्रखंड के अप्रैल और जून माह का मासिक प्रोग्रेस रिपोर्ट नहीं जमा करने को लेकर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया. वही भगवानपुर प्रखंड का 2 केंद्रों का एमपीआर लंबित को जल से जल्द जमा करने का निर्देश दिया गया. वही आईसीडीएस को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी राजेश कुमार के द्वारा जानकारी दी गई कि 162 आंगनवाडी केंद्रों पर पेयजल और शौचालय निर्माण एवं मरम्मत को लेकर विभाग से राशि प्राप्त हुई है,जिलाधिकारी राहुल कुमार ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि जो भी सरकारी मकान मे आंगनवाडी संचालित हो रहा है और जिसमे शौचालय नहीं है या जर्जर स्थिति मे है, उस आंगनवाडी केंद्र में शौचालय निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए 15 दिनों के अंदर शौचालय संबंधित सभी सीडीपीओ को प्रतिवेदन मुख्यालय मे जमा को लेकर शखत निर्देश दिया गया.
वही जिलाधिकारी ने सभी लेडीज सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द स्कूटी चलाना सीखें नहीं तो सेवा विस्तार नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सभी लेडीज सुपरवाइजर की स्कूटी टेस्ट मैदान में चलाकर लिया जाएगा, जो नहीं चला पाएंगे. उस लेडी सुपरवाइजर की सेवा रद्द कर दी जाएगी. साथ ही सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि कोई भी सेवांत लंबित नही होनी चाहिये. डीएम ने कहा कि सभी आंगनवाडी केंद्र का निरीक्षण एप्स के माध्यम से होगा.
Comments are closed.