Abhi Bharat

रामगढ़ : धूमधाम से मना राजद का 22वां स्थापना दिवस

खालिद अनवर

रामगढ़ राष्ट्रीय जनता दल का 22 वां स्थापना दिवस गुुरुवार को रामगढ़ जिले के राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत झंडोतोलन एवं कार्यक्रम स्थल पर केक काटकर हुई. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता रामगढ़ राजद जिला अध्यक्ष अमरेश गणक एवं सफल संचालन युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष संजय यादव ने किया.

जिसमें वक्ता के रूप में अनुशासन समिति के अध्यक्ष गिरधारी गोप, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव शाहिद सिद्दीकी, राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता हजारीबाग के प्रभारी रमेश प्रसाद यादव, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश संगठन सचिव अरुण कुमार राय, राजेश हंसदा, युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव संतोष यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार साहू, रामगढ़ नगर अध्यक्ष अशोक यादव, रामगढ़ ग्रामीण अध्यक्ष अकबर खान व मांडू प्रखंड अध्यक्ष धनेश्वर हंसदा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हम राष्ट्रीय जनता दल के 22 वां जन्मदिन स्थापना दिवस बना रहे हैं. आज से ठीक 22 वर्ष पूर्व हमारे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने इस दल की न्यू रखी थी. राष्ट्रीय जनता दल इमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए और मंथन और चिंतन करते हुए आज समाज में यह संदेश दे रही है कि राष्ट्रीय जनता दल समाज में विद्वेष कलाह घृणा और समाज को बांटकर राजनीति करने पर विश्वास नहीं करती है. समाज में अमन-चैन प्रेम भाव के साथ मानवता जिंदा रहे. यही संदेश राष्ट्रीय जनता दल तमाम देश के लोगों को देने की काम कर रही है और विश्वास रखती है तमाम नेताओं ने आने वाले वर्ष 2019 को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि हम अपने संगठन को हर स्तर पर मजबूत करने का काम करेंगे ताकि जिसका फल आगामी दिनों में राष्ट्रीय जनता दल को मिले.

अंत में सबो ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना दुआ किया कि हमारे नेता जल्द से जल्द ठीक हो कर जनता की सेवा में लगे. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भानु प्रताप यादव, संतोष मिश्रा, अलाउद्दीन मंसूरी, मोहम्मद रिजवान, राजकुमार केसरी, हाजी वाहिद खान, जोगेंद्र मांझी, बसीर अंसारी, सत नारायण यादव, राम नारायण राय, सदानंद जी चरकुतुरी, मोहम्मद नौशाद, योगेश्वर मांझी, छोटू करमाली, राम सागर प्रसाद, नीलकमल राय, राम नारायण मिश्रा, धीरेंद्र मुंडा व सुभाष तिवारी उपस्थित थे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन चरकुतुरी ने किया.

You might also like

Comments are closed.