Abhi Bharat

बेगूसराय की बेटी ने ‘निष्ठा भारती’ ने उत्तराखंड में किया नाम रौशन, स्टेट लेवल नीट की परीक्षा में मिला 187वां रैंक

नूर आलम

बेगूसराय के बरौनी रेलवे चिकित्सालय, गढ़हरा बरौनी में पदस्थापित कविता सिंह की पुत्री कुमारी निष्ठा भारती ने स्टेट लेवल नीट, 2018 की परीक्षा में 187वां रैंक प्राप्त कर बिहार का परचम लहराया है. निष्ठा की इस उपलब्धि से बेगूसराय जिला का नाम भी रौशन हुआ है.

बता दें कि निष्ठा उत्तराखंड के झाड़ीपानी स्थित ओक ग्रोभ स्कूल में अध्यनरत है. यहाँ के प्राचार्य सहित प्राथमिक शिक्षक संघ दलसिंहसराय के अध्यक्ष और उसके नाना कुशेश्वर प्रसाद सिंह, समस्तीपुर सांसद नित्यानंद राय, विधायक आलोक मेहता, भाई इंजीनियर मुकुल कुमार सिंह, गढ़हरा के वार्ड पार्षद धर्मेन्द्र सिंह, स्काउट जिला सचिव जीवानंद मिश्र आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामना दी.

निष्ठा भारती कक्षा 3 से ही देहरादून पढ़ती आ रही है. वहां 10वीं में 10सीजीपीए लाई. 12वीं कक्षा का 2016 बैच में स्कूल टॉपर रही है। वह पढ़ाई के अलावे खेलकूद में भी अब्बल रही है. निष्ठा भारती ने बताया कि वह एमबीबीएस कर जब डॉक्टर बनेगी तो वह गरीब व निःसहाय लोगों पर विशेष ध्यान देगी. मंगलवार को नाना, नानी, मां व भाई ने मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की.

You might also like

Comments are closed.