सीवान : स्कूल बस से कुचलकर डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत, लोगों ने बस चालक को बनाया बंधक

ए एन भोलू
सीवान में मंगलवार को एक निजी स्कूल की बस ने एक डेढ़ साल की बच्ची को कुचल दिया जिससे बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खालिसपुर भटवलिया गांव की है. वहीं घटना के बाद से आक्रोशित लोगों ने आरोपी बस चालक की जमकर पिटाई कर दी और सड़क जाम कर घण्टों प्रदर्शन किया.
बताया जाता है कि खलिसपुर भटवलिया गांव में एक निजी स्कूल ने गजर के बाहर खेल रही डेढ़ वर्षीया मासूम बच्ची को कुचल दिया. जिससे घटना स्थल पर ही बच्ची की मौत हो गयी.
वहीं बच्ची को कुचल कर भाग रहे बाद चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की. आक्रोशित ग्रामीणों ने बस चालक को बंधक बनाने के साथ मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर आकर हंगामा प्रदर्शन करने लगे.
वहीं घटना की सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार और सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी रामेन्द्र कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच लोगों को समझ बुझा कर शांत किया और बंधक बने बस चालक को लोगों के चंगुल से निकाल गिरफ्तार करने के साथ साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मौके पर बीडीओ ने मृतका के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया.
Comments are closed.