Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
धनेश कुमार सिंह
सीवान में भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव द्वारा वार्ड सदस्यों के खिलाफ दिए बयान का मामला टूल पकड़ने लगा है. रविवार को जिले बड़हरिया प्रखंड के वार्ड सदस्यों द्वारा सांसद के बयान के खिलाफ उनका पुतला दहन किये जाने के बाद सोमवार को लकड़ी नबीगंज प्रखंड में भी वार्ड सदस्यों ने सांसद के बयान पर नाराजगी जताते हुए जमकर प्रदर्शन किया और उनके पुतले को जलाया.
बता दे कि लकड़ी नवीगंज प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को प्रखंड वार्ड संघ अध्यक्ष सह उप मुखिया हरि किशोर यादव के नेतृत्व में 11 पंचायतों के सभी वार्ड सदस्यों ने सांसद ओमप्रकाश यादव के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वार्ड सदस्यों ने स्थानीय बीडीओ आशीष कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव द्वारा गत दिनों अनर्गल बयानबाजी औ वार्ड सदस्यों के हक अधिकार के लिए संसद में आवाज बुलंद करने के अल्टीमेटम दिए जाने की निंदा की और उनपर कार्रवाई की मांग की.
Read Also :
आक्रोशित वार्ड सदस्यों ने सांसद के पुतले को पुरे प्रखंड मुख्यालय में घुमाने के बाद आग के हवाले कर उनके विरोध में नारेबाजी भी की. वहीं इस मौके पर वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष हरकिशोर यादव ने कहा कि सांसद अपने रवैया और सौतेलापन व्यवहार से बाज नहीं आए तो वार्ड संघ के बैनर तले महाराजगंज अनुमंडल जिला मुख्यालय एवं प्रदेश मुख्यालय में भी धरना प्रदर्शन व पुतला दहन किया जायेगा.
वहीं वार्ड संघ अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सात निश्चय योजना का कार्यान्वयन वार्ड विकास समिति के नेतृत्व में कराने का अध्यादेश जारी किए जाने की सराहना की .जिसपर वार्ड सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ समर्थन दिया.
धरना प्रदर्शन एवं पुतला दहन करने वालों में वार्ड संघ के उपाध्यक्ष रजनीकांत कुशवाहा, कोषाध्यक्ष रणधीर कुशवाहा, सलाहकार नग्न नारायण सिंह, मीडिया प्रभारी मोहम्मद फारुख, प्रखंड प्रवक्ता शांति, पूर्व संयोजक धर्मेंद्र कुमार महतो, उपसचिव उपसचिव भागीरथ पडित, प्रखंड सचिव श्री प्रकाश शुक्ला, मोरिया बेगम, सीतारा खातून, मकबूल हुसैन, किताब मियां, उषा देवी, पूनम देवी, सुधीश राम, माधव सिंह, तारकेश्वर शाह, दिनेश नाथ जी, दिलीप साह, रुपेश सिंह, बलिराम सिंह, जितेंद्र सिंह, चंद्रावती देवी, शाहनवाज हुसैन, राजेंदर राय, वीरेंद्र राय, हरदयाल कुशवाहा, रमेश मुसहर व रीता देवी आदि शामिल थे.
You might also like
Comments are closed.