Abhi Bharat

रांची : झारखण्ड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने मनाया वर्ल्ड ब्लड डॉनर डे

खालिद अनवर

झारखण्ड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के द्वारा रांची स्थित रिम्स के गर्ल होस्टल हाल में गुरुवार को वर्ल्ड ब्लड डॉनर डे मनाया गया. जिसमे बतोर मुख्य अतिथि के रूप में आरएमसीएच के डाइरेक्टर बीके श्रीवास्तव और सीआरपीएफ के डीआईजी डीकेे राठौड़ मौजूद थे.

इस मौके पर मुख्य अतिथि के द्वारा लोंगो से अपील की गई के वो रक्त दान महा दान होता है और इससे किसी न किसी की जान बच सकती है. इसलिए हर इंसान को कम से कम साल में दो-तीन बार रक्त दान करना चाहिए. इस दौरान राष्ट्रीय मानवाधिकार सामजिक न्याय आयोग रामगढ़ के जिला टीम को जेएसएसीएस, रिम्स रांची की टीम ने अवार्ड दे कर उन्हें सम्मानित भी किया.

मौके पर झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष माखन पाठक, प्रदेश अध्यक्ष (युवा) आशीष गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष (युवा) रवि मिश्रा, राँची जिला अध्यक्ष अजय प्रसाद, नगर अध्यक्ष मुबारक हूसेन सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.