गोपालगंज : बैंक में रुपये नहीं होने पर लोगों ने बैंक कर्मियों को बनाया बंधक
सुशील श्रीवास्तव
गोपालगंज में बैंक में नगदी पैसा नहीं मिलने से नाराज सैकड़ो लोगो ने जमकर हंगामा किया. वही हंगामा कर रहे आक्रोशित बैंक ग्राहकों ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सभी कर्मियों को उनके ही चैम्बर में बंधक बना लिया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाने के लिए जब प्रशासनिक पदाधिकारी पुलिस कर्मी पहुचे तो उन्हें भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. मामला विशम्भरपुर थानाक्षेत्र के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बलिवन सागर शाखा का है.
जानकारी के मुताबिक सुबह से ही ग्रामीण उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की बलिवनसागर शाखा में नगदी निकालने के लिए पहुचे हुए थे. ग्रामीणों का आरोप है कि वे नगदी के लिए कई दिनों से बैंक का चक्कर काट रहे है. लेकिन हर बार उन्हें अगले दिन देने का आश्वाशन देकर बैरंग वापस कर दिया जाता था. आज भी बलिवन सागर के सैकड़ो ग्राहक बैंक में पहुचे तो उन्हें नगदी निकासी की अनुमति नहीं मिली. शादी विवाह के मौसम में जब ग्रामीणों को पैसा नहीं मिला तो वे बैंक परिसर में हंगामा करने लगे. और मौके पर मौजूद बैंक कर्मिओ को बैंक में ही बंधक बनाकर हंगामा करने लगे.
बाद में ग्रामीणों को समझाने पहुचे विशम्भरपुर पुलिस को भी लोगो के आक्रोश का सामना करना पड़ा. बैंक के केशियर एके गौतम ने कहा की उनके शाखा में इन दिनों कैश की किल्लत है. उन्हें ऊपर से ही पैसे नहीं भेजे जा रहे है. जिसकी वजह से ग्रामीणों को वे नगदी देने में सक्षम नहीं है. हलाकि बाद में बैंक प्रबन्धन, स्थानीय प्रशासन की मदद से लोगो को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया गया है.
Comments are closed.