Abhi Bharat

कुशीनगर : दो ड्रम अवैध स्प्रीट और शराब बनाने के उपकरण के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

सुरेंद्र नाथ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर तरयासुजान पुलिस ने दो ड्रम स्प्रीट और शराब बनाने के उपकरण के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया.

बता दे कि अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अशोक कुमार पांडेय के सफल अभियान में क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज रामकृष्ण तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में बीती रात तरयासुजान पुलिस को उस समय कामयाबी हाथ आयी जब अप मिश्रित शराब के साथ एक ब्यक्ति को दबोच लिया गया. मुखबीर के सूचना पर प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान विनय कुमार पाठक, वरिष्ठ उप निरीक्षक अमित कुमार राय, उप निरीक्षक परुषोतम राव, दीवान एस के सिह, कां रामप्रवेश यादव को साथ लेकर थाना क्षेत्र के तरयासुजान (बैकुंठ टोला) में सुदामा सिह पुत्र भीरुग्सन सिह के नव निर्मित मकान में दबिश देकर जमीन में गाड़ कर रखा गया, दो ड्रम स्प्रीट, दो गेलन उप मिश्रित शराब, नाप तोल उप करण के साथ शराब तस्कर सुदामा सिह को गिरफ्तार कर लिया. मुकामी पुलिस पकड़े गये ब्यक्ति को जेल भेजते हुये विधिक कार्रवाई में जुटी है.

वहीं दुसरी ओर मंगलवार को दोपहर मे तरयासुजान थाना क्षेत्र के चखनी चौराहे से तरयासुजान पुलिस ने लग्गजरी वाहन संख्या बी आर 28एल 7832से बीस पेटी मे एक हजार आठ शीशी क्रेजीरोमिओ अंग्रेजी शराब बरामद किया. हालांकि मौके से दो शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. जिसमे संजीव ब्याहुत, ग्राम भटवलिया नं एक, तैयब कोईन्दी बुर्जुग दोनो थाना तरयासुजान निवासीओ के विरुद्ध 60आबकारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जा रही है.

You might also like

Comments are closed.