सीवान के दरौली घाट पर अज्ञात वृद्ध की लाश मिलने से सनसनी, स्टीमर से गिर नदी में डूबने से मौत की आशंका
प्रवीण तिवारी/संजय कुमार
सीवान के दरौली घाट पर शनिवार को एक अज्ञात वृद्ध की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मृतक की नदी में गिरने से मौत हुयी है और शव बह कर किनारे घाट पर आ गया. हालाकि मृत्तक की पहचान नहीं होने से यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि वह पीपा पुल से नदी गिरा होगा या फिर नदी में चलने वाली स्टीमर से.
बता दे कि दरौली से सिकंदरपुर जाने के लिए रोजाना एक छोटी स्टीमर चलती है जिसपर सैकड़ो लोग आते जाते हैं. लिहाजा यह कयास लगाई जा रही है कि मृत्तक स्टीमर से ही नदी में गिर गया होगा जिससे उसकी मौत हो गयी.
उधर, शव मिलने की सूचना मिलने पर दरौली अंचलाधिकारी संजीव कुमार सिन्हा और थाना प्रभारी अशोक कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृत्तक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए मृत वृद्ध के शव का शिनाख्त कराने का हरसंभव प्रयास किया. लेकिन, आसपास के लोगों द्वारा और सिकंदरपुर को जाने वाले किसी भी यात्री द्वारा मृतक वृद्ध व्यक्ति का शिनाख्त नहीं किया जा सका. जिसके बाद थाना प्रभारी द्वारा शव का अंत्य परीक्षण कराने हेतु सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया.
Read Also :
Comments are closed.