दुमका : अतिक्रमण हटाने के दौरान पोकलेन पर छत गिरने से पोकलेन चालक फंसा, रेस्क्यू जारी
दुमका जिले के हंसडीहा में अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान एक मकान का आधा छत पोकलेन पर गिर गया. जिससे पोकलेन का चालक बुरी तरह घायल होकर पोकलेन में फंस गया. घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. वहीं लोगों द्वारा चालक को गैस कटर के जरिये पोकलेन को काटकर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
बता दें कि अशोका विल्डकोण कंपनी द्वारा दुमका से भागलपुर सड़क बनाने वाली कंपनी अपने पोकलेन से हंसडीहा में अतिक्रमण मुक्त करने का कार्य कर रही थी कि अचानक एक मकान के छत का आधा हिस्सा पोकलेन पर गिर पड़ा. जिससे पोकलेन का चाक पोकलेन के अंदर ही फंस गया. घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई और घटना स्थल पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई. लोग पोकलेन में फंसे चालक को निकालने के लिए जुट गए. फिलवक्त गैस कटर से पोकलेन को काटकर उसमे से चाक को निकालने की कोशिश की जा रही है.
पोकलेन चालक का नाम गुलाम अली है जो पश्चिम बंगाल के सिउड़ी का रहने वाला बताया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चालक के दोनों पैर कट गए हैं और उसकी हालत काफी नाजुक है.
Comments are closed.