Abhi Bharat

बेगूसराय : बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में बस खलासी की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल

पिंकल कुमार

बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर जानीपुर ढाला के सामने शनिवार को यात्रियों से भरी कोच बस और ट्रक में सीधी टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में कोच बस के 30 वर्षीय खलासी की मौत मौके पर हो गई जबकि दो दर्जन यात्री घायल हो गए. उनमें 17 यात्रियों का इलाज बलिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है. छः घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय रेफर कर दिया गया.

मृत खलासी की पहचान भोजपुर के सहार धोबिया गांव के रूप में की जा रही है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गई. वहीं अस्पताल में भी चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया. बताया जाता है कि कोच बस कटिहार से पटना जा रही थी जबकि ट्रक नवादा से बालू लेकर खगड़िया की ओर जा रही थी. ट्रक और कोच बस दोनों का ड्राइवर घटना के बाद फरार होने में सफल हो गया है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

आमने-सामने की टक्कर में घायल होने वालों में कोच बस के यात्री मो तनवीर (30) पिता मो कासिम, मो मतीन (40) मो कासिम, मो अजमल (19) पिता मो मतीन, फैजुद्दीन (30) पिता मोहम्मद मुश्ताक, सिराजुल (24) पिता मो मुख्तार, मो अजमल (15) पिता मो सुल्तान’ मो तस्लीम (20) पिता मो जाहिद, मो अशफाक (27) पिता स्व जाहिद अली, मो. जमाल (25) पिता दोस्त मोहम्मद, लाल मोहम्मद (27) पिता जियाउल हक, रोहन कुमार (2) पिता रमलू राम, सनी कुमार (18) पिता हरेराम, मनवा देवी (40) पति कार्तिक साह, मनीष कुमार (26) पे अशोक कुमार, पूनम देवी (29) पति रमलू राम, बलवंत कुमार (29) पिता अमरनाथ सिंह, ललित कुमार (30) पिता मंगल मंडल शामिल हैं.

सभी घायल कटिहार जिला के मनिहारी थाना एवं गीत थाना खोड़ा थाना क्षेत्र के जाते हैं. इस घटना में चंद्रलोक ट्रेवल्स का कोच बस नंबर BR 45P/ 4975 और ट्रक नंबर JH02AN / 9690 है. वहीं मौके पर बलिया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने दलबल के साथ पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

You might also like

Comments are closed.