जमशेदपुर : झारखंड आंदोलन के कद्दावर नेता बागुन सुम्ब्रुई का निधन, चाईबासा में किया जायेगा अंतिम संस्कार
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर में शुक्रवार को झारखंड आंदोलन के कद्दावर नेता बागुन सुम्ब्रुई का टीएमएच में लम्बी बिमारी के बाद इलाज के दौरान निधन हो गया. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे. सांस की परेशानी की वजह से उन्हें गंभीर हालत में टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
दरअसल, बागुन सुम्ब्रुई पिछले कई दिनों से जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे थे. वे लगभग 96 साल के थे, शुक्रवार को 6 बजकर 14 मिनट में उन्होंने अंतिम सांस ली. इधर उनकी मौत की खबर सुनकर लोगों का तांता अस्पताल में लग गया.
उनका अंतिम संस्कार शनिवार को चाईबासा मे किया जाएगा. जिसमें कांग्रेस और जेएमएम के तमाम नेता शामिल होंगे. वे पांच बार सांसद और पांच बार विधायक रह चुके हैं. उनके इस नाजुक हालत को देखते हुए सूबे के राज्यपाल समेत और मुख्यमंत्री समेत सभी बड़े नेताओं ने उनसे मुलाकात भी की थी और उनका हाल-चाल जाना था.
Comments are closed.