विभागीय बैठक करने गोपालगंज पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप बैठक के बजाये पूजा करने और सेल्फी लेने में रहें मशगूल
अतुल सागर
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव शुक्रवार को गोपालगंज पहुचे. तेजप्रताप यादव को गोपालगंज सर्किट हाउस में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करनी थी. लेकिन, स्वास्थ्य मंत्री बिना बैठक के ही थावे दुर्गा मंदिर पहुच गए. यहाँ तेजप्रताप यादव ने थावे माँ की विधिवत पूजा अर्चना की. पूजा के बाद तेज प्रताप का एक फोटो भी वायरल हुआ है. जिसमे वे पूजा के बाद मंदिर परिसर में ही अपना सेल्फी लेते हुए नजर आये. वही तेजप्रताप दूसरी सेल्फी लेते हुए तब नजर आये. जब वे पटना के निकल रहे थे. और पत्रकार उनसे बात करने की कोशिश कर रहे थे.
थावे से तेजप्रताप अपने पैतृक गाँव फुलवरिया के लिए निकल गए. फुलवरिया जाने के दौरान वे मीरगंज रुके. जहाँ मीरगंज के मराछिया देवी चौक पर अपनी दादी मराछिया देवी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उसके बाद फुलवरिया पहुचे.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, थावे में रुकने के दौरान तेजप्रताप यादव ने वन विभाग के अधिकारियों से बात की और थावे में एक पार्किंग शेड बनाने का आश्वासन दिया.
वहीं फुलवरिया में भी तेजप्रताप सबसे पहले फुलवरिया दुर्गा मंदिर पहुचे और वहाँ भी पूजा अर्चना की. पूजा के बाद तेजप्रताप फुलवरिया रेफरल अस्पताल पहुचे और अस्पताल के निरीक्षण की महज खाना पूर्ति की.
फुलवरिया के बाद तेजप्रताप यादव देर शाम सर्किट हाउस पहुचे. जहाँ खाना खाने के बाद वे पटना के लिए रवाना. पटना रवाना से पूर्व पत्रकारों ने उनसे बात करने की कोशिश की. लेकिन, स्वास्थ्य मंत्री ने कैमरे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
Comments are closed.