दुमका : सिधो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति ने स्वयंसेवक राजेन्द्र कुमार को किया सम्मानित
दुमका के सिधो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में एएस कॉलेज, देवघर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक राजेन्द्र कुमार को कुलपति ने सम्मानित किया.
बता दें कि तीन जुलाई से 10 जुलाई तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम में भाग लेने हेतु राजेंद्र कुमार का चीन के लिये चयन हुआ है. चीन में बीजिंग, संघाई, युवाग एवं चीन का दीवार जगह पर भ्रमण करवाया जाएगा. जो सात दिवसीय युवा विनिमय कार्यक्रम भारत एवं अन्य देशों के सांस्कृतिक विनिमय का एक सशक्त जरिया है. युवाओं को समाज के प्रति विशेष जिम्मेदारी बनाने में कारगर भूमिका निभाएगा जो पढ़ाई के साथ साथ उच्च स्तर के समाजिक कार्य कर चुके है. चयन होने पर कुलपति ने अंग वस्त्र एवं झारखंड के पारंपरिक वस्त्र देकर समानित किया और उनके उज्वल भविष्य की कामना शुभकामनाएं दी.
कुलपति ने कहा कि अगर ऐसे सभी युवा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझे तो समाजहित एवं राष्ट्रहित के लिए सार्थक होगा. एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ अंजुला मुर्मू ने भी बधाई दी और उन्होंने कहा कि राजेंद्र महाविद्यालय द्वारा आयोजित सभी कार्यकर्मो में अपनी सक्रिय भूमिका अदा करते हैं और इनका चयन होना सार्थक है.
गौरतलब है कि राजेन्द्र ने अभी तक सभी सामाजिक स्तर के कार्यक्रमो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है और अब तक 80 लोगो को प्रेरित कर रक्त दान कराया है और खुद भी किया है. उन्होंने 12 बार रक्तदान किया है और 150 लोगो को प्रेरित कर रक्तदान करवाये हैं. 2000 पौधा लगाए हैं.
Comments are closed.