Abhi Bharat

बेगूसराय : अनशन पर बैठे अनुसेवक ने न्याय नहीं मिलने पर दी आत्मदाह करने की चेतावनी

पिंकल कुमार

बेगूसराय में विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व पैनल के उम्मीदवार अनुसेवक उमेश झा गुरुवार से समाहरणालय के दक्षिणी गेट पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गये हैं.

शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने समाहरणालय में अनुसेवक के पद पर सारी जिन्दगी गुजार दी. लेकिन विभागीय अधिकारियों और कर्मियों की उदासीनता के कारण उन्हें नौकरी नहीं मिली है. जबकि उसके जुनियर को नौकरी मिल गई है. उन्होंने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय पटना के न्यायाधीश वीएन सिंह के आदेश को भी गुमराह बना दिया गया है. जबकि मुंगेर के आयुक्त कार्यालय में भी स्वीकृति के बाद आरक्षण रोस्टर प्राप्त है. उन्होंने वर्ष 2008-09 हुई बहाली में जिला स्थापना पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाया गया.

वहीं  उन्होंने न्याय नहीं मिलने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी. अनिश्चितकालीन अनशन पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया.

You might also like

Comments are closed.