सीवान : महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता में हर्षोल्लास मना अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया. इस अवसर पर प्राचार्य श्रीराम सिंह एवं योगाचार्य सुनील कुमार ने विभिन्न प्रकार के प्रतिदिन किये जाने वाले उपयोगी आसन, मुद्रा एवं प्राणायामों को भैया-बहनो एवं आचार्यो को सिखाया.
कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीराम सिंह ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भारत शिक्षित और बीमार लोगो का देश बन गया है. ऐसे बीमार लोगो को लेकर स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कैसे हो सकता है ?
उन्होंने कहा कि इसलिये हम सभी लोगो का दायित्व बनता है कि हम अपनी पुरानी परंपरा, करे योग रहे निरोग की तरफ लौटे और आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हम सभी प्रण ले कि आज के बाद प्रतिदिन योग करेंगे और अपने आप को फिट रखेंगे.
प्राचार्य श्रीराम सिंह ने कहा कि जब हम अपने आप को फिट रखेंगे तभी हमारा देश भी हिट हो सकेगा.
Comments are closed.