Abhi Bharat

सीवान के बड़हरिया में भू-माफियाओं ने गैरमजरुवा आम जमीन पर जमाया अवैध कब्ज़ा, ग्रामीणों ने सीओ से लगाई गुहार

राजीव कुमार सिंह ‘मिंटू’

बड़हरिया थाना क्षेत्र के बीबी के बंगरा गांव में गैरमजरुवा ज़मीन की खरीद-फरोख्त कर भू-माफियाओं द्वारा कब्जा कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. भू-माफिया फ़र्ज़ी तरीका से गैरमजरुवा जमीन को ठिकाने लगा रहे हैं. जिसमे अंचल कार्यालय के भी कुछ कर्मचारियों की भी संलिप्तता है.

बताया जाता है कि बंगरा गांव के मुन्ना चौधरी व चन्द्रिका चौधरी गरमजरुवा जमीन को फ़र्ज़ी तरीका से खरीद-फरोख्त कर मिटटी भरकर दखल कर रहे है. जबकि वह ज़मीन गैरमज़रुवा है. जिसमे गाँव के सभी ग्रामीणों का पानी उसी जमींन पर गिरता है. लोगों का खाना है कि ये भू-माफिया गैरमजुरवा जमीन पर अवैध तरीके से दखल कब्जा कर उसको बेंचने के फिराक में हैं. जिससे पूरे ग्रामीणों में काफी रोष है.

शुक्रवार को बीबी के बंगरा गाँव के रुश्तम अंसारी, महमद् आज़ाद हुसैन, ज़ीनत परवीन, हैदर अली अंसारी, सहज़ादि खातून, समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बड़हरिया सीओ समेत कई वरीय पदाधिकारी को आवदेन देकर भू-माफियाओं के चंगुल से छुड़ाने के लिए गुहार लगाई.

बताते दे कि मामले को लेकर दिन-ब-दिन स्थानीय लोगों में रोष और आक्रोश बढ़ता जा रहा है. अगर, जिला प्रशासन ने समय रहते मामले में कोई उचित कार्रवाई नहीं किया तो उक्त गैरमजरुवा जमीन पर कभी भी कोई अनहोनी घटना कारित हो सकती है.

 

You might also like

Comments are closed.