छपरा : जेपीएम कॉलेज में छात्राओं ने किया हंगामा
धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी
छपरा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम पर छपरा शहर में स्थापित जेपीएम के छात्राओं ने बुधवार को कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया. कॉलेज प्रशासन के विरोध में नारे भी लगाए गए. छात्राओं की मांग थी कि एक ही कॉलेज में एक जैसे फॉर्म भरने के लिए दो तरह का फी लिया जा रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा निर्धारित शुल्क 420 रुपया है लेकिन जेपीएम प्रशासन द्वारा 595 रुपया वसूला जा रहा है. शिकायत करने के बाद बोला जा रहा है कि तुम लोग जाओ और पढ़ाई करो.
स्नातक पार्ट वन ( 2015-18) सत्र के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक लिए जाने के विरोध में जयप्रकाश महिला कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज कैम्पस में कॉलेज प्रशासन हाय-हाय, मेरी मांगे पूरी करों जैसे नारे लगा कर विरोध प्रदर्शन किया. छात्राओं का कहना था कि विश्वविद्यालय द्वारा 420 रुपये का शुल्क निर्धारित है इसके बावजूद कॉलेज में फॉर्म भरने के नाम पर 595 रुपये लिये गये हैं. छात्राओं ने जब इस संबंध में प्रचार्या डॉ मधुप्रभा से शिकायत की तो उन्होंने छात्राओं को शुल्क पर ध्यान न देते हुए पढ़ाई पर ध्यान देने की नसीहत दे डाली.
वहीं कुलपति से मिले निर्देश का हवाला देते हुए जब छात्राओं ने गुरुवार को अपना शुल्क वापस लेने पहुंची तो कार्यालय में मौजूद कर्मियों ने प्राचार्य के एक सप्ताह तक छुट्टी पर होने की बात कह अपना पल्ला झाड़ लिया. जिसके बाद ही आक्रोशित छात्राओं ने कॉलेज कैम्पस में विरोध प्रदर्शन शुरू किया. प्रदर्शन में नेहा ,सुमन, जुली, महिमा, किरण, शालू, नेहा आदि छात्रायें शामिल थी.
Comments are closed.