महाराजगंज पुलिस की विशेष छापेमारी अभियान में 52 वारंटी गिरफ्तार, एक पिस्टल व 4 कारतूस के साथ दो युवक भी धरायें
कामख्या नारायण सिंह
सीवान के महाराजगंज पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के तहत कुल 52 वारंटियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने एक पिस्टल और चार कारतूस के साथ दो युवकों को पकड़ा है.
बता दे कि एसपी सौरभ कुमार के आदेश व महाराजगंज के एसडीपीओ संजीत कुमार के निर्देश पर महाराजगंज थाना क्षेत्र में बुधवार व गुरूवार की रात्रि छापामारी का विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें महाराजगंज थाना के इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने गौर गांव से दो युवकों को आर्म्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया. दोनो युवक को महाराजगंज के एसडीपीओ संजीत कुमार के समक्ष पूछ-ताछ के लिए वृहस्पतिवार को प्रस्तुत किया गया गया. जिसके बाद एसडीपीओ ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को बताया कि महाराजगंज पुलिस विशेष छापामारी अभियान में थी. गौर गांव में दो युवक सड़क से गुजर रहे थे. पुलिस की औचक गाड़ी देख कर भागने का प्रयास किया. पुलिस कुछ समझ पाती की, युवक कमर से पिस्टल निकाल कर सड़क के किनारे फेक दिया. पुलिस दोनों को तलासी ली. जिसमें दोनों युवको के पास से दो 7.5 एमएम का कारतूस, दो खोखा, पर्स में रखा दो हजार रुपये, रेलवे के कई टिकेट बरामद हुए. वहीं सड़क के किनारे फेके गए नाइन एमएम का पिस्टल भी युवकों के निशानदेही पर बरामद किया गया. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि दोनों यवक की पहचान गौर गांव के मोहन प्रसाद के पुत्र जितेंद्र कुमार व रामेश्वर चौहान के पुत्र सूरज कुमार के रूप में कई गयी है.
वहीं एसडीपीओ द्वारा महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र में 52 आरोपियों को पकड़े जाने की बात बताई गई. जिसमें 26 को रिकॉल, 10 पर एनबीडब्ल्यू के तहत करवाई , 7 को थाना से बेल व 10 को जेल भेजने की बात बताई गई.वहीं कहा कि दरौंदा थाना के बगौरा से शौकत अली के घर से पुलिस द्वारा 30 बोतल अंग्रेजी शराब पकड़ा गया. प्रेस कांफ्रेंस में महाराजगंज थाना के इंस्पेक्टर अरुण कुमार, दरौंदा के थानाध्यक्ष सुनील कुमार उपस्थित थे.
Comments are closed.