Abhi Bharat

नालंदा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारशरीफ के बड़ी दरगाह पर की चादरपोशी, सूबे में अमन-चैन की मांगी दुआ

मो हमज़ा अस्थानवी

बिहारशरीफ के मखदूम शाह यहिया मनेरी के 657वेें सालाना उर्स मुबारक को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मनेर खानकाह शरीफ पहुंचे. जहां गद्दीनशीं सैयद शाह तारिक एनायतुल्लाह फिरदोशी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. उसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित दारुल उलूम सरफुद्दीन अहमद यहिया मनेरी मदरसा का फीता काटकर उद्घाटन किया. वहीं उन्होंने बड़ी दरगाह पहुंचकर मखदूम शाह यहिया मनेरी के मजार पर चारदपोशी कर सूबे में अमन-चैन की दुआ मांगी.

बता दें कि हज़रत मख़दूम शेख सर्फउद्दीन यहिया मनेरी रहमतुल्लाह अलैह के असताना बिहारशरीफ, बड़ी दरगाह में उर्स के मौके पर बिहार के वजीरेआला जनाब नीतीश कुमार जी ने चादरपोशी की और देश की प्रगति, आपसी भाईचारे एवं शांति के लिए दुआ मांगी.

इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक रवि ज्योति, चंद्रसेन प्रसाद, डॉ सुनील, राज्यकारिणी सदस्य मुन्ना सिद्दीकी, मख़दूम कुंड सचिव आफ़ताब आलम एवं जदयू के वरिष्ठ नेताओं सहित खानकाह के पीर बाबा मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.