यूपीएससी की परीक्षा में सातवां रैंक लाने वाले आनंद वर्धन का सीवान के दरौली में हुआ स्वागत


वहीं अपने संबोधन में एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि आनंद वर्धन की यह उपलब्धि से केवल पुनक गांव की ही बल्कि देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की धरती की प्रतिष्ठा भी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि दरौली सहित सीवान की धरती ज्ञान व प्रतिष्ठा की उर्वरा मिट्टी रही है. मुझे आशा है कि आनंद वर्धन की तरह और भी बच्चे आइएस व आइपीएस बनेगें. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आनंद वर्धन अपनी कार्य इमानदारी से देश प्रेम के साथ करेंगे.
वहीं आनंद वर्धन अपने संबोधन में कहा कि जो सम्मान मुझे अपने गांव पुनक में मिला वो सम्मान मुझे कही नहीं मिला. उन्होंने कहा कि मुझे बचपन से ही गांव से लगांव रहा है. उन्होंने आगे कहा देश सेवा की सीख मेरे पिता से मिली है. उन्होंने कहा कि मैं देश के किसी कोने में रहूं मै अपने कार्य से गरीब बच्चों की मदद करता रहूंगा. उनका कहना था कि आप कहां है यह महत्वपूर्ण नहीं है, आपको कहा पहुंचना है यह महत्वपूर्ण है. सपने सुंदर होते हैं और मेरा सपने से ही जीवन बना है. बच्चों को उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि मेहनत व विश्वास जारी रखें साथ ही समय का ध्यान रखें सफलता निश्चित मिलेगी।.
Read Also :
वहीं आनंद वर्धन के पिता सह वायू सेना में अधिकारी विष्णु दयाल मल ने कहा कि जिस प्रकार जब गुरु अपने शिष्य से हार जाय तो गुरु को अपने उपर गर्व होता है उसी प्रकार जब एक पिता अपने पुत्र से हार जाय तो यह गर्व की ही बात होती है. उन्होंने कहा कि जहां तक एक पिता का दायित्व होता मैने उसे निभाया है. उन्होंने कहा कि माता-पिता सहयोग करें बच्चे निश्चित सफल होंगे. उनका कहना था कि माता-पिता अपना फर्ज निभाए, बच्चे भी अपना फर्ज निभाए.
वहीं सीवान के विधान पार्षद टुन्ना जी पाण्डेय के छोटे भाई और व्यवसायी धनंजय पाण्डेय ने भी आनंद वर्धन को अपने घर बुलाकर मिठाई खिलाई और उनकी सफलता के लिए उन्हें बधाई दी. धनंजय पाण्डेय ने कहा कि सपने और सफलता की दुरी को कठिन परिश्रम से ही खत्म किया जा सकता है जिसका उदाहरन आनन्द वर्धन हैं.
समारोह की शुरुआत आनंद को मल्यार्पण कर हुयी. पूनक गांव में सम्मान समारोह आयोजन से पूरा गांव में उत्सव का माहौल कायम रहा. इस अवसर पर उप प्रमुख उमेश कुमार यादव, डाक्टर उमेश चन्द्र पाण्डेय, डाक्टर वशिष्ठ नारायण यादव, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया श्यामा यादव, देवेन्द्र सिंह, मोहम्मद शरीफ खां, शंभु पांडेय, विंध्याचल राय, जितेंद्र भगत, प्रभुनाथ पांडेय, हेमंत ओझा, गुरु दयाल मल, रामदयाल मल, श्याम दयाल मल, उमेश मल, राकेश मल, राजेश मल,सुशिल पाण्डेय, तार्क नाथ मिश्र, सुनील पाण्डेय व हृदयानंद पाण्डेय आदि उपस्थित रहें.
Comments are closed.