गोपालगंज : सलमान खान की रेस 3 देख कर आये जोश में कर दी मीरगंज थानाध्यक्ष की पिटाई, मामले में एक गिरफ्तार
सुशील श्रीवास्तव
गोपालगंज पुलिस ने सोमवार को मीरगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के ऊपर हुए जानलेवा हमला और फायरिंग मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ़्तारी फुलवरिया पुलिस ने संग्रामपुर गाँव से की है. आरोपी का नाम अरशद रजा हुसैन है. वह मीरगंज के लाइन बाजार निवासी निवासी जाकिर हुसैन का पुत्र है.
गिरफ्तार आरोपी के मुताबिक वह सोनीपत में बी-टेक में इंजीनियरिंग का थर्ड इयर का छात्र है. वह कल मीरगंज में सलमान खान की फिल्म रेस 3 देखने के लिए अपने दोस्तों के साथ आया था. इसी दौरान जाम छुड़ाने को लेकर उसके दोस्तों से मीरगंज के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार की झड़प हो गयी. इस झड़प में अरशद रजा हुसैन के दोस्तों ने पहले थानाध्यक्ष को उनका डंडा छिनकर उसी से उनके चेहरे पर वार किया गया. उसके बाद मुकेश कुमार एसआई का सर्विस रिवाल्वर छिनकर उनके ऊपर कई राउंड फायरिंग की. फायरिंग करने के बाद सभी आरोपी थानाध्यक्ष का सर्विस रिवाल्वर कुछ दुरी पर फेककर भाग गए. वे दो बाइक पर सवार थे. इस घटना के बाद सभी आरोपी पुलिस की गिरफ़्तारी से बचने के लिए फरार है.
दरअसल कल सोमवार को मीरगंज में केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह का कार्यक्रम था. इसी दौरान मीरगंज के हथुआ मोड़ के समीप जाम लग गया. जाम छुड़ाने के दौरान बाइक सवार 5 युवक मीरगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार से उलझ गए और उनके ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी. हलाकि इस फायरिंग में मुकेश कुमार बाल बाल बच गए. लेकिन डंडे से वे बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. जिन्हें स्थानीय लोगो की मदद से हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस मामले में मीरगंज पुलिस ने 5 अपराधियो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Comments are closed.