रांची में एमएफ हुसैन की पेन्टिंग के साथ रामगढ़ की पिंकी कुमारी की पेंटिंग की प्रदर्शनी लगी
खालिद अनवर
आड्रे हाउस रांची में 12 से 16 जून तक समकालीन कलाकारों की पेंटिंग की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका आयोजन पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग और इंडिया टेलिंग संस्था द्वारा किया गया था.
इस कला प्रदर्शनी का उद्घाटन संयुक्त रूप से सांसद हरिवंश, चित्रकार अखिलेश और मनीष रंजन ने किया. इस प्रदर्शनी में देश के प्रसिद्ध चित्रकारों में से एक एमएफ हुसैन, सैयद हैदर रजा, जोगेन चौधरी, अर्पणा कौर, अखिलेश के साथ-साथ झारखंड के चित्रकार पिंकी कुमारी, दिलीप कुमार टोप्पो, हरेन ठाकुर और रामानुज शेखर की कलाकृतियों को भी प्रदर्शित किया गया. पिंकी कुमारी की पेंटिंग की प्रदर्शनी कोलकाता, मुंबई और दिल्ली के ललित कला अकादमी जैसी जगहों पर लग चुकी है. पिंकी को राज्य स्तरीय पुरस्कारों के अलावा भारत सरकार के कला और संस्कृति मंत्रालय के द्वारा नेशनल स्कॉलरशिप भी मिल चुका है.
पिंकी कुमारी ने बताया कि एमएफ हुसैन की कलाकृति के साथ मेरी कलाकृति को जगह मिलना मेरे लिए सौभाग्य और गौरव की बात है. मेरी इस उपलब्धि में डॉ महेश चंद्र शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इस कला प्रदर्शनी को सफल बनाने में कला समीक्षक व लेखक अभिषेक कश्यप का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
Comments are closed.