नींद में सोये जीजा-साले पर अपराधियों ने किया हमला, जीजा की गोली मारकर हत्या, साले को चाकुओं से गोदा
शशिभूषण सिंह
सीवान में अपराधियों ने जीजा और साले पर हमला बोल जीजा की जहाँ गोली मारकर हत्या कर डाली वहीं साले को चाकुओं से गोद गंभीर रूप से घायल कर डाला.घटना गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के करपलिया गांव में बुधवार की देर रात घटी.
बताया जाता है कि मृत्तक गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के भरतपुरा गाँव वासी स्व शिवजी तिवारी का बेटा रामशरण तिवारी था. जो बुधवार को गोरेयाकोठी थाना कस करपलिया गाँव स्थित अपने ससुराल गया था. रात में खाना खाने के बाद रामशरण अपने साला अर्जुन तिवारी के साथ घर से बाहर बने चबूतरे पर सोया था. आधी रात के समय अचानक से बाईक सवार कुछ अपराधियों ने वहां हमला बोल दिया और रामशरण को गोली मार दी जबकि अर्जुन को चाकू मार कर घायल कर दिया. घटना के बाद से अपराधी बाईक पर बैठ आराम से फरार हो गये. वहीं गोली की आवज सुन घर के अंदर से लोग बाहर आये तो जीजा और साले को खून से लथपथ देखा जिसके बाद दोनों को सिवान सदर अस्पताल भेजा गया. जहाँ चिकित्सको ने रामशरण को मृत्त घोषित कर दिया जबकि अर्जुन का इलाज चल ऱहा है.
गौरतलब है कि इस माह के 01 तारीख को गौतम बुद्ध नगर थाना के हेयातपुर गाँव के शाहीद अली को लोगों ने गोली मार दी थी. जिसकी बुधवार को इलाज के क्रम में पटना में उसकी मौत हो गई. शाहिद आपराधिक प्रवृत्ति का था. उस पर हत्या व बाइक चोरी के कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. बसंतपुर थाना क्षेत्र के बगहां गांव में हुए एक हत्या मामले में भी वह नामजद था. वह कई बार जेल भी जा चुका था. इस मामले में शाहीद के बयान पर करपलिया के संतोष कुमार तिवारी समेत चार लोगों को आरोपित किया गया था. क्षेत्र के लोगों में चर्चा हो रही है कि शाहिद की हत्या के विरोध में ही घटना को अंजाम दिया गया है.
वहीं महराजगंज एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात ने गुरुवार को करपलिया गांव पहुंच मामले की जांच पड़ताल करते हुए लोगों से घटना के बाबत पूछताछ की. गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अभी बयान प्राप्त नही हुआ है। बयान मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी. हत्या गोली या चाकू से हुई है इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा.
Attachments area
Comments are closed.