सीवान : डीएम सुश्री रंजीता ने आंगनबाड़ी केंद्रों और जविप्र दुकानों की स्थिति सुधारने का अधिकारियों को दिया निर्देश, दिन भर होती रही जांच

अभिषेक श्रीवस्तव
सीवान में मंगलवार को नव पदस्थापित जिलाधिकारी सुश्री रंजीता एकबार फिर पूरे एक्शन मे दिखी. उन्होंने सुबह 8:00 बजे आवासीय कार्यालय पर जिले भर के अधिकारियों के साथ बैठक की और आंगनबाड़ी केंद्रों एवं जन वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण करने तथा उसका रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजने का निर्देश दिया.
बता दें कि बैठक में डीएम ने 100 से अधिक अधिकारियों के अलग-अलग टीम बनाकर जिले के कई प्रखंडों में आंगनबाड़ी केंद्रों तथा जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया. इन आंगनबाड़ी केंद्रों तथा जन वितरण प्रणाली की दुकानों में किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्यवाही करने का सख्त निर्देश जिलाधिकारी ने दिया. जिलाधिकारी का निर्देश का असर ऐसा दिखा की विभिन्न विभागों के 100 से अधिक अधिकारी क्षेत्र में निकल पड़े और मंगलवार को चारों ओर जमकर रेड हुआ.
गौरतलब है कि सीवान में जिलाधिकारी के रूप में पदस्थापित होने के बाद सुश्री रंजीता पूरे एक्शन में हैं. दो-तीन दिन से लगातार सभी विभागों की बैठक कर विभागों को दुरुस्त करने का निर्देश जारी कर चुकी हैं. वहीं उनके इस एक्शन से जिले भर के प्रशासनिक महकमे में हड़कम्प है. सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी ऑफिसियल दिनचर्या सुधारने में लग गए हैं.
Comments are closed.