Abhi Bharat

सीवान : धर्म जागरण समन्वय के द्वारा जिला स्तरीय युवा संगोष्ठी आयोजित

नागेंद्र तिवारी

सीवान में रविवार को शहर के मालवीय नगर स्थित प्रभावती देवी महिला महाविद्यालय के परिसर में धर्म जागरण समन्वय की सीवान इकाई द्वारा जिलास्तरीय युवा विचार संगोष्ठी आयोजित हुआ. जिसका संचालन धर्म जागरण समन्वय के प्रांतीय अधिकारी संत रविदास जी ने किया.

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हिन्दू समाज, खासकर हिन्दू युवाओं को अपनी धर्म व संस्कृति के गौरवशाली इतिहास को स्मरण करते हुए वर्तमान में विधर्मियो द्वारा रची जा रही कुचक्र से सावधान रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहां कि वर्तमान समय में हिन्दू समाज पर वामपंथियों, इस्लामिक शक्तियां व ईसाई मिशनरियों के द्वारा तीन तरफा हमला हो रहा है. हिन्दू समाज के पिछड़े व दलित समाज के लोगों को इनके शक्तियों के द्वारा टार्गेट बना कर हिन्दू समाज को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने ने कहा कि हमें गांव – गांव जाकर धर्म रक्षा समिति के माध्यम से हिन्दू समाज को संगठित कर के इन विरोधी शक्तियों से मुकाबला करना होगा.

संगोष्ठी को शिक्षाविद डाक्टर अशोक प्रियबंद. राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष अजय सिंह, धर्म जागरण समन्वय के सह प्रांत संयोजक डाक्टर अवधेश कुमार, पत्रकार नवीन सिंह परमार, सीवान भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी सहित लगभग आधे दर्जन वक्ताओं ने संबंधित किया.

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सीवान जिला कार्यवाह धर्मेंद्र कुमार, धर्म जागरण समन्वय के सारण विभाग संयोजक भारत भूषण पाण्डेय, जिला संयोजक आशिष राज सिंह, अजीत कुमार, संदीप कुमार, आदित्य कुमार, बाल्मीकि दुबे, यशवंत कलवार सहित दर्जनो की संख्या में जिले के विभिन्न गांवों से आए युवा उपस्थित थें.

You might also like

Comments are closed.