रामगढ़ : आजसू ने मनायीं भगवान बिरसा की 118वीं पुण्य तिथि
खालिद अनवर
रामगढ़ स्थित आजसू पार्टी जिला कार्यालय मे शनिवार को भगवान बिरसा की 118वीं पुण्य तिथि मनाई गई. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया व बतौर विशिष्ट अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो उपस्थित हुए.
भगवान बिरसा की पुण्य तिथि के अवसर पर उपस्थित सभी आजसू पदाधिकारियों व सदस्यों ने धरती आबा भगवान बिरसा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व मौन धारण कर भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया ने कहा कि भगवान बिरसा झारखंड आदिवासी आंदोलन के सच्चे नायक थे. उन्होंने सभी पीड़ित आवाम के खातिर अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन छेड़ा और अंतत: वीरगति को प्राप्त हुए. साथ ही बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा दमनात्मक अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध महानायक उलगुलान आंदोलन का बिगुल फूका।वे सच्चे अर्थों मे वंचितो व शोषितो के मसीहा थे. गुरिल्ला युद्ध पद्धति से उन्होंने अंग्रेजों के नाक मे दम कर रखा था. देशप्रेम व जनहित की भावना उनमें कूट कूट कर भरी थी. निसंदेह आज वैसी शख्स समाज मे विद्यमान नहीं हैं. परंतु उनकी शख्सियत अजर है अमर है. आज वर्तमान परिदृश्य मे हम सभी को उनके आदर्शों कै आत्मसात कर सामाजिक जीवन स्तर को सार्थक व नई ऊंचाई देना है.
इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र साव भोपाली, विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रभारी राजेश कुमार महतो, अर्चना महतो, अभिमन्यु कुशवाहा, राजेंद्र महतो, गंगा भगत, तरुण गिरी, निरंजन बेदिया, अमरदीप राम, रोहित सोनी, जगदेव नायक, मनीष गोयल, जगनारायण बेेदिया, अमित कुमार दास, कृष्णा महतो आदि पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.
Comments are closed.