बड़ी खबर : राजद विधायक सरोज यादव ने डीएम-एसपी पर लगाया हत्या की साजिश रचने का आरोप
राजकुमार वर्मा
भोजपुर से बड़ी खबर है. जहां अपने कार्यों से हमेशा सुर्खियों में रहनेवाले बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव ने इस बार भौंचक्का करने वाला बयान दिया है. राजद विधायक सरोज यादव ने इसबार अपनी हत्या की साजिश रचे जाने की बात कही है. विधायक सरोज यादव ने उनकी हत्या की साजिश का आरोप भोजपुर जिलाधिकारी संजीव कुमार और पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार पर लगाया है. वहीं राजद विधायक ने दोनों अधिकारियों पर सीएम नीतीश कुमार से कार्रवाई की भी मांग की है.
विधायक सरोज यादव ने दोनों पदाधिकारियों पर जबरन उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसा कर उनका राजनीतिक जीवन समाप्त करने का भी आरोप आरोप लगाया है. बड़हरा राजद विधायक ने ये सारी बातें शनिवार को आरा परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. राजद विधायक ने ये सारे आरोप उनपर बीते दिनों किए गए केस को लेकर कहते हुए दोनों पदाधिकारियों पर कार्रवाई न किये जाने पर विधायक पद से इस्तीफा देने की भी बात कही है.
विधायक सरोज यादव के मुताबिक दोनों अधिकारी षड्यंत्र के तहत उन्हें जबरन केस में फंसा उनका राजनीतिक जीवन खत्म करने और उनकी हत्या की साजिश रचने की कोशिश में लगे हैं. राजद विधायक के मुताबिक गरीब की मदद किये जाने को लेकर फ़ोन करने पर भोजपुर जिला प्रशासन उल्टा उनपर ही केस कर उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसा देता है जो अब बर्दाश्त करने लायक नही है. आरा सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक सरोज यादव ने सीएम नीतीश कुमार को भोजपुर जिलाधिकारी और डीएम पर कार्रवाई न करने पर आंदोलन करने और अपने पद से इस्तीफा देने की बात भी कही.
गौरतलब है कि विधायक सरोज यादव पर कुछ दिनों पहले ही आरा के बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के सहायक अभियंता ने विधायक पर उन्हें जातिसूचक बात कहने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए बड़हरा थाने में एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था. विधायक सरोज यादव के मुताबिक सहायक अभियंता द्वारा उनपर किया गया मुकदमा भी दोनों प्रशासनिक पदाधिकारियों ने एक षड्यंत्र के तहत उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने के लिए करवाया.
Comments are closed.