ये इश्क बड़ा बेदर्दी है में राधा की भूमिका में नजर आयेंगीं गुंजन पंत
अनूप नारायण सिंह
छ: दर्जन से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री गुंजन पंत अपनी हालिया प्रदर्शित भोजपुरी फिल्म ये इश्क बड़ा बेदर्दी है के प्रमोशन के सिलसिले में इन दिनों बिहार में भोजपुरी दर्शकों से सीधा संवाद कर रही हैं.
कार्डियोलॉजिस्ट बनने का सपना लिए भोपाल की गुंजन पंत ने नूतन कॉलेज से पढ़ाई की, पर डांस के उनके इंट्रेस्ट के कारण जैसे ही उन्हें म्यूजिक एलबम और एक के बाद एक भोजपुरी फिल्मों के ऑफर मिले तो गुंजन एक्ट्रेस बन गईं.सावधान इंडिया जैसे कई हिंदी सीरियल्स में काम कर चुकी गुंजन को भोजपुरी संस्कृति से प्यार हो गया है. गुंजन कहती हैं कि अब हम भोजपुरी अच्छे से जान गए हैं. 10 साल से भोपाल से दूर भोजपुरी इंडस्ट्री में जाना-माना नाम बन चुकीं गुंजन को भोजपुरी भाषा, गाने और कल्चर से इतना लगाव हो गया है कि वे हिंदी फिल्मों में स्ट्रगल करने के लिए भी मना करती हैं.
www.abhibharat.com से बातचीत के क्रम गुंजन ने कहा कि भोजपुरी फिल्मों का भविष्य उज्जवल है. आज भोजपुरी फिल्में हिंदी के समानांतर अपना बाजार तेजी से बना रही हैं. उन्होंने कहा कि जब फिल्म स्टार से ज्यादा स्टोरी पर आधारित होगी तो दर्शकों को ज्यादा पसंद आएंगी. भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता दुअर्थी संवाद पर उन्होंने कहा कि सब पर बाजारवाद हावी है. हर चीज की एक लक्ष्मण रेखा होती है. उस लक्ष्मण रेखा को पार करने की इजाजत किसी को नहीं है. एक कलाकार होने के नाते भोजपुरी भाषा को सबसे आगे देखना चाहती हैं.
अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म ये इश्क बड़ा बेदर्दी है पर चर्चा करते हुए गुंजन ने कहा कि फिल्म लव स्टोरी है इसमें रोमांस है, थ्रिल है, सस्पेंस है, कॉमेडी है. फिल्म में वे राधा का किरदार कर रही. फिल्म के हीरो रोहित राज कृष्णा बने हैं जबकि रानी चटर्जी मीरा.
Comments are closed.