रामगढ़ : अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमल खान ने की समीक्षा बैठक
खालिद अनवर
रामगढ़ में गुरुवार को अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान पहुंचे. जहां उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और मोब्लिचिंग मामले में मारे गए अलीमुद्दीन की अब तक मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनने को लेकर उपायुक्त से बातचीत कर सरकारी सहयोग करने की नातें कहीं.
गौरतलब है कि रामगढ़ जिले में स्थित सर्किट हॉउस में आज अल्पसंख्यक आयोग झारखण्ड के अध्यक्ष कमाल खान सर्किट हॉउस पहुंचे. जहां जिले के अधिकारीयों के साथ विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक किया और कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए.
इस दौरान देश के चर्चित मोब्लिचिंग मामले में मृतक अलीमुद्दीन की अब तक मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने को लेकर उनकी पत्नी को भटकना पड़ रहा है. पूछे जाने पर उन्होंने कहा की जिले के उपायुक्त से हमारी बात चित हो गई है बहुत जल्द मृतक के परिजनों को सरकारी लाभ मिल जायेगा.
मोके पर अल्पसंखयक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान,उपायुक्त राजेश्वरी बी, डीडीसी सुनील कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी कुमार सांगा, रामगढ एसडीपीओ डीटीओ, सीओ,के अलावे जिले के कई पदाधिकारी व बीजेपी कार्यकर्त्ता मौजूद थे.
Comments are closed.