सीवान : इंदिरा आवास आवंटन मामले में मुखिया व बीडीओ के समर्थन में उतरें ग्रामीण
प्रवीण तिवारी
सीवान में गुठनी थाना क्षेत्र के कुंडेसर गांव में इंदिरा आवास मे धांधली के आरोप के खिलाफ ग्रामीणो ने मुखिया व बीडीओ का समर्थन किया है. स्थानीय लोगो का कहना है कि कलावती देवी के नाम जो इंदिरा आवास आवंटित हुआ है वो फर्जी तरीके से हुई है. लोगो का कहना है कि जब इंदिरा आवास आवंटन का जांच हो रहा था तभी बीडीओ आशुतोष कुमार ने ग्रामीणो के विरोध व उसकी जाँच के बाद उसका आवास रद्द कर दिया था. लेकिन उनके ट्रेनिंग मे चले जाने के बाद इंदिरा आवास सहायक ओमनाथ प्रजापति ने दरौली बीडीओ को गलत जानकारी देकर इंदिरा आवास को पास करा दिया.
कैसे हुआ मामला का पर्दाफाश
बेलौर पंचायत के कुंडेसर गांव मे इंदिरा आवास में हुए धांधली का खुलासा उस वक़्त हुआ जब मुन्सी यादव ने बैंक से 50 हजार रुपये की निकासी कर काम लगा दिया. इसकी जानकारी लोगो ने मुखिया सम्मी देवी को दिया. मुखिया व ग्रामीणो के भारी विरोध के बाद बीडीओ ने जब जाँच किया तो पाया कि जिसका नाम लाभुक लिस्ट से कट गया है उसको भी लाभुक लिस्ट में जोड़कर दिया गया है.
पूर्व में भी इंदिरा आवास सहायक पर लगा है आरोप
बेलौर पंचायत के इंदिरा आवास साहयक ओमनाथ प्रजापति पर कई बार लोगो से पैसा लेकर इंदिरा आवास मे नाम जोड़ने की बात सामने आई थी. मुखिया सम्मी देवी बीडीओ आसुतोष कुमार को बेलौर कुंडेसर बेलौरी समेत कई गांव के लोगो ने आवास सहायक पर पैसा लेकर काम कराने का आरोप लगाया है. बीडीओ ने इसकी लिखित शिकायत जिले के बरिय अधिकारियों को दिया है.
लाभुक नही है यहाँ की निवासी
बेलौर पंचायत के कुंडेसर गांव मे इंदिरा आवास मे हेराफेरी मे नया मोड़ उस समय आया जब लाभुक मुन्सी यादव की पत्नी शाकुन्तला देवी को ग्रामीणो ने उसकी पत्नी नही होने का आरोप लगाया है. ग्रामीण प्रभु यादव, हिरामन यादव, नन्द कुमार यादव, गुड्डू यादव, राजन यादव, धन्नू यादव, राजेश यादव, सुनील यादव, रामप्रीत यादव ने बीडीओ को आवेदन देकर कहा है कि शाकुन्तला देवी मुन्सी यादव की वास्तविक पत्नी नही है. उसकी पत्नी उससे करीब 20 साल पहले अलग हो गई थी.
क्या कहते है बीडीओ
बीडीओ आशुतोष कुमार का कहना है कि मैंने पूरे मामले को जाँच कर इसकी रिपोर्ट भी लगा दिया. लेकिन मेरे ट्रेनिंग मे चले जाने के बाद यह सब हुआ. इंदिरा आवास सहायक के खिलाफ कड़ी कारवाई के लिए लिखा गया है. मुखिया सम्मी देवी का कहना है कि मैं इसकी लिखित जानकरी डीएम एसडीओ व बीडीओ से करूंगी.
Comments are closed.