आरा : बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ भाकपा नाले ने निकाली जन अधिकार पदयात्रा
राजकुमार वर्मा
आरा के जगदीशपुर में बेतहाशा मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ भाकपा (माले) द्वारा आयोजित पदयात्रा ककीला-भड़सरा तथा उत्तरदाहा -हेतमपुर पंचायत के तमाम गावों में निकाली गयी. पदयात्रा के दौरान सैकड़ो माले कार्यकर्ताओ ने गांवो मे जाकर जनता से संपर्क किया तथा भाजपा के जन -विरोधी नीतियों के प्रति अवगत कराया.
गांव में हो रही नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए माले राज्य कमिटी सदस्य अजीत कुशवाहा ने कहा कि भाजपा अपने ही देश की जनता का भयानक आर्थिक शोषण कर रही है. तेल, दाल और गैस की कीमतों में हुई बृद्धि ने आम आवाम के रसोई का जायका खराब कर दिया है. विकास के नाम के साथ राष्ट्रवाद का तड़का लगाकर पेश करने वाली मोदी-शाह की जोड़ी ने देश के नौजवानों को ऐसे चौराहे पर खड़ा कर दिया है. जहां से उनका मंजिल ओझल हो चूका है. बदहाल शिक्षा, स्वास्थ व्यवस्था और रोजगार के खस्ताहाल ने दुनिया के सबसे जवान देश को बुढापे की ओर धकेल देने की अंतिम तैयारी में है. ऐसे में जरूरत है की विकास विरोधी भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेखा जाए तथा भारत को आम जनता का देश बनाने के लिए संघर्ष तेज किया जाए.
सभा को सम्बोधित करते हुए किसान नेता विनोद कुशवाहा तथा नंद जी यादव ने कहा कि किसानों को उपज का डेढ़ गुना दाम देने का वादा करने वाले प्राधानमंत्री अब उनको आत्म हत्या करने पर विवश कर रहे है. आज देश भर के किसान अपनी जिंदगी ,अपनी खेती बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. पद यात्रा में माले नेता अजीत कुशवाहा, रामाकांत राम, बृजमोहन राम, ललन राम, विनोद कुशवाहा, रामअशीष यादव, हरेराम राम, नीलाम्बर पासवान, अजय राम, राजकुमार राम सहित अन्य नेता कार्यकर्ता शामिल थे.
Comments are closed.