आरा : वार्ड विकास सम्मेलन आयोजित, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया उद्घाटन
राजकुमार वर्मा
भोजपुर के जगदीशपुर में गुरुवार को वार्ड विकास सम्मेलन आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस आयोजन की अध्यक्षता जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष शिवसागर सिंह ने की. वहीं वार्ड विकास सम्मेलन का मंच संचालन जगदीशपुर प्रखण्ड अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह ने किया.
जगदीशपुर के टाउन हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री और रालोसपा नेता भगवान सिंह कुशवाहा मौजूद रहे. महासम्मेलन में मुख्य रूप से वार्ड सदस्यों ने अपने अधिकार के प्रति जागरूक होकर सात निश्चय से से जुड़ी योजनाओं को कार्यान्वयित करने के लिए हरसंभव कोशिश किये जाने की बात कही. वहीं महासम्मेलन में मौजूद ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने वार्ड सदस्यों को मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को धरातल पर लाने के लिए हर कदम पर सरकार का साथ देने की अपील करते हुए सरकार द्वारा उन्हें सभी तरह की मदद देने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने वार्ड सदस्यों को संबोधित करते हुए वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के साथ किसी के द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने पर एफआईआर दर्ज करने सहित कड़ी कार्रवाई किये जाने की बात कही.
वहीं मंच का संचालन करते हुए जगदीशपुर प्रखण्ड अध्यक्ष ने बारी-बारी से अपने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के समक्ष अपने महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय के नल जल में हो रहे कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार से मंत्री को अवगत कराते हुए कड़ी कार्रवाई किये जाने से संबंधित 13 सुत्री मांग पत्र उनको सौंपा. वहीं ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा सभी मांग पर सही रूप से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. वार्ड विकास सम्मेलन में जगदीशपुर प्रखण्ड एवं पिरो प्रखण्ड से आए सैकड़ों वार्ड संघ के सदस्य मौजूद रहें.
वहीं वार्ड संघ सम्मेलन में मुख्य रूप से शिवसागर सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह, धनजीत कुमार, राहुल कुमार, एकराम यादव, संतोष कुशवाहा, चन्द्रभान कुशवाहा, उषा देवी, सुनिता देवी, कविता देवी, कुशुम देवी, धनजी यादव, उमा यादव,चुन्नू यादव, चंद्रशेखर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रिमा देवी, चन्द्रेश्वर सिंह, राजू पासवान,टिन्कु कुमार, मुन्ना यादव, सुपन यादव, विश्वनाथ राम, उदयकिशोर सिंह, गांधी जी, प्रोसोत्म सिंह, नन्दबिहारी यादव, मन्टु सिंह तथा सैकड़ों वार्ड संघ के सदस्य गण भी मौजूद रहे.
Comments are closed.