सीवान : मंडलकारा में काराधिन महिलाओं और बच्चों के बीच विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान मण्डलकारा में महिला बन्दियों और बच्चों के बीच शनिवार को विधिक जागरूकता कार्यकम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने काराधिन महिलाओं को मिलने वाले लीगल एड के बारे जानकारी ली. ततपश्चात उन्होंने जेल में मिलने वाले लीगल एड से सम्बंधित जानकारियों से महिला बंदियों को अवगत कराया.
इस अवसर पर सीजेएम ने चोरी के अपराध में जेल में बंद महिला बन्दी निशा देवी के आग्रह पर उन्हें लीगल एड के तहत अधिवक्ता उपलब्ध कराने का निर्देश् दिया. विदित हो कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकर के अध्यक्ष सह जिला एवम सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश राय की अध्यक्षता में मण्डल कारा में विगत 17 मई 18 से महिला बंदियो एवं बच्चों के बीच उनके विधिक अधिकारों और सेवाओं को विस्तार देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
इस सम्बंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकर के सचिव एस के त्रिपाठी ने बताया कि इस 10 दिवसीय कार्यशाला में महिला बंदियो एवं उनके साथ रह रहे बच्चों का पूर्ण मेडिकल चेकअप, शिक्षा, स्वास्थ्य, लीगल एड व उनके पुनर्वास सहित सभी प्रकार के सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी तथा आवश्यकतानुसार उन्हें उपलब्ध कराया गया.
इस कार्यकम में जेल अधीक्षक राकेश कुमार, एनजीओ संचालक मनोज मिश्रा, एसडीजेएम नितेश कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट एके त्रिपाठी, विजय कुमार मिश्र, डीपीओ, डीएलएसए के सदस्य अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, कुमार रजनीश, जेल लीगल क्लीनिक के रिटेनर एडवोकेए डॉ विजय कुमार पांडेय सहित शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि और लोक अदालत के कर्मी दीपक मिश्रा व रंजीत दुबे उपस्थित रहें.
Comments are closed.