सीवान : आंदर में खरीफ फसल महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में गुरुवार को आंदर प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में खरीफ महाभियान सह महोत्सव 2018 के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसका प्रखंड प्रमुख मीना देवी व प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश चौबे ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया.
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख ने उपस्थित किसानों से कहा कि सरकार किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही है. जिसकी समुचित जानकारी किसानों को नहीं मिल रही है. इसलिए विभाग द्वारा इसी तरह शिविर का आयोजन किया जाता है. जहा सभी किसानों को सरकार के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की पूरी जानकारी दी जाती है. उन्होंने उपस्थित किसान भाई एवं बहनों से कहा कि यहा से मिलने वाली जानकारी को अपने-अपने गांव के अन्य किसानों के बीच साझा करें. उन्होंने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है. इसके लिए हम सभी लोगों को कृषि को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण दायित्व बनता है.
इस मौके पर उपस्थित प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार द्वारा उन्नत खेती के लिए जीरो टिलेज, जैविक खाद का प्रयोग पर विशेष चर्चा की गई. वहीं जदयू कार्यकर्ता सुशील गुप्ता द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने पर किसानों की खातों में समय से अनुदान राशि नही जाने का मामला उठाया गया. शिविर में कृषि समन्वयक रामजन्म साहू, रंजीत सिंह, चंदन कुमार राम, बीनू यादव व हरेराम सिंह समेत कई किसान सलाहकारो ने अपने-अपने व्यक्तिगत राय रखे. जिससे खेती को अधिक बढ़ावा मिल सके.
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य विनोद यादव, रीमा देवी, मुखिया रामनाथ साह, वार्ड सदस्य मनु पाठक,राधेश्याम सिंह, सत्येन्द्र राम,सिमा देवी, अभय पाठक, किसान केशव तिवारी, ब्रजकिशोर उपाध्याय, भोला राजभर, बुचन यादव, ललन यादव, रामबहादुर भगत इत्यादि मौजूद रहे.
Comments are closed.