बेगूसराय : कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या
नूर आलम
बेगूसराय में गुरुवार की रात तेघड़ा प्रखंड के आधारपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रुक्मणि देवी के ससुर एवं कांग्रेसी नेता लोहा महतो की अपराधियों ने हत्या सोए अवस्था में कर दी. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेज दिया.
मृतक की पत्नी सहोदरी देवी ने बताया कि विगत रात्रि अपने पति के साथ अजगर बांध स्थित डेरा पर सोए हुए थे कि करीब 1 बजे रात्रि दो अपराधी डेरा में घुसकर दो गोली चलाई, जिसमें एक गोली अंडकोष में लगी. जबकि दूसरा गोली नहीं लग पाई. घायल अवस्था में चीत्कार करते अपने घर तक आए टेम्पू पर इलाज हेतु चढ़ा ही रहे थे कि उनकी मृत्यु हो गई. इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया. घटना का कारण स्पष्ट नही हो पाया है. एसडीओ ने पीड़ित परिवार को तत्काल राहत के रूप में पारिवारिक लाभ योजना के तहद 20 हजार का चेक मृतक की पत्नी सहोदरी देवी को दिया.
वहीं घटना की सूचना पर डीएसपी आशीष आनंद, एसडीओ डॉ निशान्त, थाना प्रभारी राजविंदु कुमार, बीडीओ परमानन्द पंडित घटनास्थल पर पहुँचकर मामला की छानबीन कर अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी शुरू कर दिया है. लाश के पोस्टमार्टम के बाद आने के बाद कांग्रेस बेगुसराय विधायिका अमित भुषण, महिला जिला अध्यक्ष रूबी शर्मा, जिला उपाध्यक्ष चुनचुन राय, महासचिव सुबोध प्रसाद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र कुमार, सरोज पासवान अवध किशोर सिंह, रणधीर मिश्रा, श्रवण कुमार सहित अन्य कोंग्रेसी कार्यकर्ताओ ने तिरंगा झंडा ओढ़कर श्रद्धांजलि दिया.
Comments are closed.