Abhi Bharat

आरा : जगदीशपुर के हरदिया बाजार में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी

राजकुमार वर्मा

भोजपुर के जगदीशपुर के हरदिया बाजार पर शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सड़क किनारे बरामद शव के चेहरे और हाथ पर जख्म के निशान मिले हैं.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह जैसे ही हरदिया के ग्रामीण गांव के बाजार पर पहुंचे तो वहां सड़क किनारे व्यक्ति का शव पड़ा हुआ पाया. ग्रामीणों के मुताबिक शव से शराब की गंध आ रही है. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना जगदीशपुर थाने को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच मृतक की शिनाख्त में जुटी है. युवक जीन्स और शर्ट पहने हुए हैं लेकिन उसके कपड़ों से उसके पहचान से सम्बंधित फिलहाल कुछ भी पुलिस को बरामद नही हुआ है.

वहीं पुलिस स्थानीय लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने में जुटी है. सूत्रों के मुताबिक, मृतक को कल शाम में हरदिया बाजार के पास घूमते देखा गया था. जिसके बाद उसका शव आज सुबह हरदिया बाजार के पास पड़ा हुआ मिला.

You might also like

Comments are closed.