सीवान : कार्य मे कोताही के आरोप में एसपी ने मैरवा थानाध्यक्ष को किया निलंबित
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान एसपी नवीन चंद्र झा ने मैरवा थानाध्यक्ष संजय कुमार को निलंबित कर दिया है. यह निलंबन मैरवा थाना अध्यक्ष द्वारा अपने कार्य में कोताही बरतने के फलस्वरुप हुआ है.
मंगलवार को एसपी नवीन चंद्र झा ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि मैरवा थाना अध्यक्ष ने अब तक कोई भी बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं की. बॉर्डर थाना होने के बावजूद वह शराब कारोबारियों पर नकेल कसने और उन्हें गिरफ्तार करने में और असफल रहें. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मैरवा थाना अध्यक्ष ने पिछले चार महीने में शराब का कोई भी बड़ा कंसाइनमेंट जप्त नहीं किया और ना ही गुंडा रजिस्टर में दर्ज करने के लिए अपराधियों की सूची भेजी. एसपी ने बताया कि हालिया समकालीन छापेमारी अभियान में भी उनका कार्य और प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. लिहाजा, मैरवा थानाध्यक्ष द्वारा कार्य में लापरवाही और कोताही बरते जाने के आरोप में उन्हें निलंबित किया जा रहा है.
वहीं एसपी ने कहा कि अभी मैरवा थानाध्यक्ष पद के लिए किसी अधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नए मैरवा थानाध्यक्ष की बहाली की जाएगी. साथ ही एसपी ने बताया कि जिले में अपराधियों की नई गुंडा पंजी बनाई गई है इस लिस्ट में 131 लोगों के नाम दर्ज किए गए हैं जिनमे 53 नए नाम शामिल किए गए हैं.
Comments are closed.