Abhi Bharat

सीवान : एक ऐसा स्कूल जहां बच्चों को कॉपी-किताब के पन्नों पर परोसा जाता है मध्याह्न भोजन

 

अभिषेक श्रीवास्तव / शंकर ठाकुर

सीवान के दरौली प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय उकड़ेेेरी में कॉपी और किताब के पन्नों पर बच्चों को एमडीएम परोसे जाने के मामले में जिला एमडीएम प्रभारी ने जांच के आदेश दिए हैं. जिसके बाद विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुशीला देवी पर कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है.

 

बता दें कि चार रोज पहले दरौली प्रखंड प्रमुख रूपा देवी ने अभिभावकों की शिकायत पर उक्त विद्यालय का औचक निरक्षण किया था. जिस दौरान उन्होंने विद्यालय में बच्चों को कॉपी और किताब के पन्नों पर मध्याह्न भोजन खाते देखा. इस बारे में जब उन्होंने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुशीला देवी से सवाल किया तो प्रधानाध्यापिका ने बताया कि करीब 5 वर्ष पूर्व वर्ष 2012-13 में विद्यालय में बच्चों को मध्याह्न भोजन खिलाने के लिए थालियां खरीदी गई थी लेकिन कुछ दिनों बाद ही बच्चे थालियों को अपने-अपने घर ले जाकर रख लिए, तब से बच्चे या तो अपने घर से थाली लाते हैं अथवा इसी तरह कागज पर इन्हें मध्यान्ह भोजन करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि सरकार हमें अलग से ना हीं थाली के लिए पैसे देती है, ना हीं हम अपने पास से इनके खाने के लिए थाली खरीद सकते हैं.

 

वहीं इस संबंध में जब अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गयी तो जहां दरौली प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बात करने से इनकार कर दिया वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इसे एमडीएम कार्यक्रम पदाधिकारी का मामला बताया. जिसके बाद जिला मध्याह्न भोजन योजना की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संघमित्रा वर्मा से बात किये जाने पर उन्होंने मम्मले की जांच करने और दोषी पर कार्रवाई किये जाने की बातें कहीं. वहीं उन्होनें ऐसी खबर को संज्ञान में लाने के लिए न्यूज़ पोर्टल www.abhibharat.com को धन्यवाद भी दिया.

You might also like

Comments are closed.