पाकुड़ : प्रशासन ने दुष्कर्म पीड़िता का इलाज कराने का उठाया बीड़ा, डीसी और एसपी के पहल पर बंगाल से बर्न अस्पताल बोकारो किया गया शिफ्ट
मकसूद आलम
पाकुड़ जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में नाबालिग से रेप और जलाकर मार डालने का प्रयास के मामले में जिला प्रशासन ने इलाज का बीड़ा उठाया है. रविवार की देर रात उपायुक्त दिलीप कुमार झा, एसपी शैलेन्द्र प्रसाद बर्नवाल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर बी के सिंह, सदर बीडीओ रौशन कुमार साह, सीओ प्रशांत लायक, डॉक्टर अमित कुमार, डॉक्टर नवीना बारला मालदा गौड़ अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में इलाजरत पीड़िता की चिकित्सकों से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. उपायुक्त ने परिजन को तत्काल 30 हजार रुपये सहायता राशि दी. जिला प्रशासन ने पीड़िता की गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत बोकारो स्थित जनरल अस्पताल में शिफ्ट कराने का निदेश दिया. जिला प्रशासन का निर्देश मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर अमित कुमार के नेतृत्व में पीड़िता एवं उनके परिजनों को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया है.
रातभर अस्पताल में जमे रहे डीसी और एसपी…
दुष्कर्म पीड़िता का हाल जानने के लिए पश्चिम बंगाल के मालदा स्थित गौड़ अस्पताल गए डीसी और एसपी ने पीड़िता की हालत देख भावुक हो गए. पदाधिकारियों ने पूरी रात अस्पताल में बेहतर इलाज के माथा पच्ची कर रहे थे।डीसी और एसपी ने स्वयं निर्णय लेते हुए सोमवार की अहले सुबह 3 बजे मालदा से बोकारो स्थित जनरल अस्पताल के लिए भेजा गया. उपायुक्त दिलीप कुमार झा ने बताया कि प्रशासन की ओर से हर सम्भव सहयोग किया जाएगा.
रेड क्रॉस और चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने किया सहयोग…
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता को रेड क्रॉस,आइटीडीए एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से सहयोग राशि उपलब्ध कराया है. रेड क्रॉस 20 हजार एवं आइटीडीए की तरफ से 10 हजार दिए गए हैं. वही चेम्बर ऑफ कॉमर्स के तरफ से वाणिज्यकर उपायुक्त को गुप्तदान किया है. इधर एसपी शैलेन्द्र प्रसाद बर्नवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है और स्पीडी ट्रायल के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
क्या है मामला…
शुक्रवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के काकोड़बोना गांव में एक युवक ने 17 वर्षीय नाबालिग को घर मे घुसकर जबरन दुष्कर्म किया और विरोध करने पर युवती की जान मारने की नीयत से केरोसिन तेल डालकर जलाया. पीड़िता को इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया. अंत मे पाकुड़ जिला प्रशासन के पहल पर बोकारो स्थित जनरल अस्पताल में भर्ती कराया है. पीड़िता का 70 प्रतिशत जल चुकी है।जिंदगी और मौत से जूझ रही है.
स्पीडी ट्रायल कराकर आरोपी को दिलाएंगे सजा : एसपी…
एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि आरोपी बच्चन मंडल के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है और स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा.
Comments are closed.