सीवान : आपसी विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला, युवक की हालत गंभीर
धनेश कुमार सिंह
सीवान के लकड़ीनबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के दमछो गांव में रविवार को आपसी विवाद में एक युवक को धारदार हथिया से हमला कर घायल कर दिया गया. युवक की हालत नाजुक है और वह लकड़ी नवीगंज पीएचसी में भर्ती हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक स्वर्गीय श्याम बाबू राय के पुत्र 30 बरस मनोज कुमार यादव अपने दुधारू पशुओं के दूध गांव में खुले डेयरी फार्म को देकर घर वापस लौट रहा था. इसी क्रम में आगे और पीछे से भिरकर गांव के पड़ोसी नागेंद्र राय व उनके पुत्र पंकज यादव, गुड्डू यादव और उनकी पत्नी जानलेवा हमला तेजधार हथियार पासा एवं लोहे के रॉड लाठी से कर दिया. जिससे वह जमीन पर गिर कार खून से लथपथ वह कर बेहोश हो गया. गांव के लोग जब उसे जमीन पर गिरा पड़ा बेहोशी हालत में देखा तो आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लकी नबीगंज भर्ती कराया.
वहीं प्राथमिक उपचार के बाद ओपी थाना अध्यक्ष रविंद्र पाल को लिखित बयान देकर मनोज कुमार यादव ने चारों लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि fir की कार्रवाई की जा रही है और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी तेज कर दी गई है. फिलहाल घायल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
Comments are closed.