Abhi Bharat

सीवान : भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव व एमएलसी टुन्ना पांडेय के बीच विवाद बढ़ा, दोनों ने प्रेस वार्त्ता कर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की लगाई झड़ियां

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव व विधान पार्षद टुन्ना पांडेय के बीच का मतभेद अब आरोप प्रत्यारोप के रूप में जग जाहिर होने लगा है. दोनो नेता खुलकर मीडिया में एक दूसरे पर दोषारोपण करने लगे हैं.

सोमवार को सांसद ओमप्रकाश यादव ने अपने आवास पर प्रेस वार्त्ता कर अपने ऊपर लगे एक दुष्कर्म के आरोपी को बचाने के लिए पैरवी किये जाने के आरोप को गलत बताते हुए इसे पूर्व भाजपा विधायक विक्रम कुंवर व एमएलसी टुन्ना जी पांडेय समेत अपने विरोधियों की एक साजिश बताया. सांसद ने कहा कि वे इस मामले में पूरी तरह से अनभिज्ञ हैं और कहीं से किसी की पैरवी नहीं किये हैं. उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही घटिया और निंदनीय घटना है जिसमे वे सदैव पीड़िता के पक्ष में हैं और रहेंगे अगर कोई ये साबित कर दे कि उन्होंने दुष्कर्म के आरोपी को कहीं पैरवी की है तो वे न सिर्फ अपने पद से इस्तीफा दे देंगे बल्कि राजनीति से भी सन्यास ले लेगें. उन्होंने कहा कि उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने के समय क्षेत्र की जनता ने दो दो ब्राह्मण उम्मीदवार विजय शंकर दुबे और पारस नाथ पाठक को दरकिनार कर उन्हें वोट देकर जिताने का काम किया था. इसलिए उन्होंने ब्राह्मण समाज की खातिर शराब का व्यवसाय करने वाले टुन्ना पांडेय को एमएलसी बनने में मदद की. लेकिन एमएलसी बनने के बाद वे अपने भाईयों को भी विधायक बनाने की माँग करने लगे और जब मैने उनके परिवारवाद की चाहत को बढ़ावा और समर्थन देने से इनकार कर दिया तो वे मुझे अपना दुश्मन समझ बैठे और मेरे खिलाफ साजिश कर गन्दी राजनीति कर रहे हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि टुन्ना पांडेय ने उनके किसी भी चुनाव में किसी प्रकार की मदद नहीं कि है और ट्रेन कांड के आरोप में उन्हें पार्टी द्वारा छः वर्ष के लिए भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है. वहीं उन्होंने चुनाव में विक्रम कुंवर को टिकट नहीं मिलने और हर जाने की वजह से दिमागी संतुलन खोकर उलूल जुलूल हरकत करने की बाते भी कहीं. उन्होंने कहा कि अब पूर्व विधायक विक्रम कुंवर की राजनीतिक कैरियर खत्म हो चुकी है. इसलिए वे दुष्कर्म पीड़िता के फर्जी पिता को पेश कर मेरे खिलाफ सोशल मीडिया में भ्रामक प्रचार फैला रहे हैं.

वहीं सांसद के इस प्रेस वार्ता के बाद विधान पार्षद टुन्ना पांडेय ने सीवान अतिथि गृह में प्रेस वार्त्ता कर सांसद ओमप्रकाश यादव पर जमकर निशाना साधा. टुन्ना पांडेय ने अपने प्रेसवर्त्ता के दैरान सांसद ओमप्रकाश यादव के लिए अनगिनत बार अपशब्दों का प्रयोग भी किया. उन्होंने कहा कि सीवान के सांसद को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए. एक जनप्रतिनिधि को इस तरह की बात नहीं बोलनी चाहिए. अब जिसकी बेटी के साथ रेप हुआ हो अगर वो पिता आकर कुछ मिडिया को बोल रहा है तो ये रिफियुजी सांसद बोलता है कि वो उस लड़की का पिता नहीं है. साथ ही टुन्ना पांडये ने ओमप्रकाश यादव को राजनीत छोड़ने की भी बात कही. उन्होने कहा कि अगर वे इतने ही हिमायती है तो घर बैठ पीसी करने के बजाए पीड़िता के घर क्यों नहीं गए. वे बीजेपी के नाम पर कलंक है. इतना ही नहीं गुस्से में एमलसी ने अपना आपा खोते हुए कहा कि अगर मुझे कानून का डर नहीं होता तो मै आज ही उसको बताता की वही समझता. साथ ही इन सभी मुद्दों को लेकर कहा कि जनता उसको माफ़ नहीं करेगी.

You might also like

Comments are closed.