बेगूसराय : सिमरिया में गंगा नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत
नूर आलम
बेगूसराय के सिमरिया के निकट गंगा नदी घाट पर एकबार फिर भयानक हादसा हुआ है. रविवार को यहां तीन बच्चों की मौत डूब जाने के कारण हो गयी.
सूचनानुसार, डूबने वाले तीनों बच्चें बीहट नगर परिषद वार्ड संख्या 17 मझलीवन के रहने वाले बताये जाते है. तीनों बगलगीर जयजयराम पासवान के बच्चों के मुंडन संस्कार में भाग लेने के लिए गये हुए थे. बड़े लोग मुंडन संस्कार में व्यस्त थे. इसी बीच नदी में स्नान करने गये 15 वर्शीय नीतीष कुमार पिता राज कुमार पासवान, 13 वर्षीय अमन कुमार उर्फ बीडीओ पिता महेष पासवान, 14 वर्षीय नीरज कुमार उर्फ गुलशन और अरबिंद पासवान गहरे पानी में चला गये. लोगों ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया. लेकिन वह बच नहीं पाये. स्थानीय गोताखोर भी तीनों की जान बचाने में नाकाम रहे.
वहीं तीनों बच्चों के डूबने की खबर सुन मझलीवन के सैकड़ों लोग गंगा तट पर पहुंचकर चीख पुकार करने लगे. काफी मशक्कत के बाद तीनों के शवो को पानी से निकाल लिया गया. बीडीओ ओम राजपुत एवं चकिया ओपी अध्यक्ष अजित कुमार सूचना मिलते हुए पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में लग गये. बीडीओ ने आपदा राहत कोष से तीनों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये देने की घोषणा की.
Comments are closed.